
चुनाव में शराब नहीं बटी है, युवक कहां से शराब लाकर पीए थे पता नही – एएसपी रोहित झा ,मस्तुरी क्षेत्र में शराब पीने से एक युवक कि मौत एक गंभीर हालत में…
January 20, 2022
बिलासपुर, 20 जनवरी 2022/ पुलिस ने मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भनेसर में आज शराब पीने से हुई एक युवक की मौत और एक की हालत गंभीर होने के मामले में प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि गांव में पंचायत चुनाव के दौरान शराब नहीं बटी है। जिसको पीने से यह घटना हुई है उसकी बोतल से अलग तरह की गंध आ रही थी।
आज भनेसर में पंचायत चुनाव के लिए मतदान था।पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा गांव में मतदाताओं को शराब बांटने की खबर को गलत बताते हुए एडिशनल एसपी रोहित झा की ओर से कहा गया है कि सुबह 7:30 बजे एक निर्माणाधीन घर के सामने दो देसी प्लेन शराब का पौवा दोनों युवकों, अजय निर्मलकर और द्रविड़ टंडन को मिला था, जिसकी सील टूटी हुई थी। खेत में जाकर उन्होंने इसका सेवन किया। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान अजय निर्मलकर की मृत्यु हो गई जबकि द्रविड़ टंडन की हालत गंभीर है। टंडन ने अपने बयान में बताया है कि बोतल से अलग प्रकार की गंध आ रही थी। पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में गांव के सभी लोगों से पूछताछ की गई। किसी भी ग्रामीण ने गांव में शराब वितरण और मिलने की जानकारी नहीं दी है।


