मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में नरकंकाल मिलने से इलाके में फैलीं सनसनी.. पुलिस जांच में जुटी..

मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में नरकंकाल मिलने से इलाके में फैलीं सनसनी.. पुलिस जांच में जुटी..

January 20, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 20 जनवरी 2022/ मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर मंदिरहसौद पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और नरकंकाल को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है। मंदिरहसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि आज सुबह ग्राम उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे चिकुटिया तालाब पार में कंकाल की सूचना ग्रामीण द्वारा मिली थी। मंदिरहसौद पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, घटना स्थल पर शराब की खाली शीशी,खाली पानी पाउच, खाली डिस्पोजल ग्लास तथा कीटनाशक दवाई का डिब्बा मिला है। आशंका है कि मृतक ने आत्महत्या की होगी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में जुटकर आसपास में लापता व्यक्तियों कि सुची निकालकर जांच कर रही है।