
व्यायाम शिक्षकों ने मांगों को लेकर की संसदीय सचिव से मुलाकात संसदीय सचिव ने मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का दिया आश्वासन
January 20, 2022
महासमुंद 20 जनवरी 2022/ व्यायाम शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी मांगों के निराकरण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर जी ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
बुधवार को व्यायाम शिक्षक संघ के अध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष गणेश राम कोसरे, सदस्य हीरेन्द्र साहू वेदराम रात्रे आदि पदाधिकारी संसदीय सचिव निवास पहुंचे और संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संसदीय सचिव चंद्राकर को पदाधिकारियों ने बताया कि छग स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने एवं विद्यार्थियों को विषय चयन का विकल्प देने तथा व्यायाम शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति, पदोन्नति तथा पुरानी पेंशन प्रणाली पुनर्स्थापित करने की जरूरत है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं एक नए और स्वस्थ मानव समाज के निर्माण के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय सिद्ध हो सकता है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराने का आश्वासन दिया।


