
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के योग विभाग के छात्र तोरण यादव ने योग के भुजंग आशन करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
January 15, 2022महासमुंद 15 जनवरी 2022/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के योग विभाग के छात्र तोरण यादव ने योग के भुजंग आशन करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड दिनाँक 6 दिसम्बर 2021 को GISA (India) के द्वारा आयोजित वर्ल्ड भुजंगासन की ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होकर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के योग विभाग के छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के स्वयमसेवक तोरण यादव ने लगातार 20 मिनट होल्ड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुवे गोल्ड मैडल जीता और वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। तोरण यादव जब योग सीख रहे थे तब से लेकर आज तक कठिन परिश्रम करते रहे हैं। इसके पूर्व वे विश्व योगा चैंपियनशिप 2019 में बुल्गारिया में दो रजत व एक कांस्य पदक जीतकर उन्होंने भारतीय तिरंगा लहराया था।

पढ़ाई व योग के साथ साथ अपने जीविकोपार्जन के लिए व हाड़ा बंद के समीप वीरा फ्यूल्स में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। तोरण यादव की इस उपलब्धि पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय, प्राध्यापकगण डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डॉ. जया ठाकुर, प्रो करुणा दुबे, डॉ. ई.पी. चेलक, प्रो सी खलखो, प्रो एम एस वर्मा, डॉ रीता पांडे, रासेयो जिला सँगठक डॉ मालती तिवारी, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. रमाकांत अग्रवाल, डॉ वैशाली गौतम हिरवे, प्रो. मनीराम धीवर, डॉ दुर्गावती भारतीय, श्रीमती सीमारानी प्रधान, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, लेफ्टिनेंट प्रदीप कनहेर,श्रीमती सरस्वती सेठ, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, क्रीड़ा अधिकारी दिलिप लहरे, कार्यालय प्रमुख राजेश शर्मा, एस आर मन्नाडे, योग शिक्षिका सुश्री रूखमणी साहू, कपिल पेंदरिया, मुकेश पेंदरिया, जी एल चंद्राकर, भूषण साहू , वेद देवांगन, कुंदन देवांगन सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

