संसदीय सचिव के प्रयास से गुड़रुडीह में राशन दुकान के लिए मिली स्वीकृति पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का जताया आभार

संसदीय सचिव के प्रयास से गुड़रुडीह में राशन दुकान के लिए मिली स्वीकृति पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का जताया आभार

January 15, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 15 जनवरी 2022/ हाथी प्रभावित ग्राम गुड़रुडीह में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से राशन दुकान के लिए स्वीकृति मिली है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने राशन दुकान की स्वीकृति मिलने पर संसदीय सचिव चंद्राकर जी का आभार जताया है।


आज शनिवार को जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव व हेमन्त डड़सेना के नेतृत्व में परमेश्वर ध्रुव, श्रीराम ठाकुर, मन्नू लाल ध्रुव, रमेश यादव, रामचरण ध्रुव, परस ध्रुव, भूषण ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव, शंकर ध्रुव, हीरालाल ध्रुव, दुकलहा राम ध्रुव, सीता राम ध्रुव, हरीश ध्रुव, ऋषि ध्रुव, नरेंद्र ध्रुव, मनीष ध्रुव, मूलचंद ध्रुव आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर जी से मुलाकात कर राशन दुकान के लिए स्वीकृति दिलाने पर आभार जताया। उन्होंने बताया कि राशन दुकान के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। आज उनके प्रयास से यह मांग पूरा होने जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम गुड़रूडीह हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है। यहां के लोगों को राशन सामान खरीदने परसाडीह जाना पड़ता है। ग्राम गुड़रूडीह से परसाडीह की दूरी साढ़े सात किमी है। ऐसे में हाथियों का हमेशा डर बना रहता है। जिस पर ग्राम गुड़रूडीह में राशन दुकान की मांग की जा रही थी। जिसे संसदीय सचिव चंद्राकर ने गंभीरता से लेते हुए स्वीकृति दिलाई है।