सहदेव करेगा फिल्म में डेब्यू…..प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बायोपिक में निभायेगा जोगी के बचपन का किरदार

सहदेव करेगा फिल्म में डेब्यू…..प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बायोपिक में निभायेगा जोगी के बचपन का किरदार

January 15, 2022 0 By Central News Service

रायपुर :15 जनवरी 2022। बचपन का प्यार फेम सहदेव जल्द ही फिल्मों में काम करते नजर आयेंगे। अजीत जोगी की बायोपिक से वो फिल्मों में डेब्यू करेगा। सहदेव को अजीत जोगी के बचपन का रोल करने के लिए डायरेक्टर्स ने फाइनल किया है। राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही रही फिल्म की तैयारी चल रही है। पिछले दिनों फिल्म मेकर्स ने प्रेस कांफ्रेंस कर फिल्मों के बारे में जानकारी दी थी।

कुछ दिन पहले फिल्म से जुड़ी एक अपडेट आयी थी, जिसमें बालीवुड सिंगर उदित नारायण ने ऐलान किया था कि फिल्म के टाइटल सांग सहित कुछ और गाने गायेंगे। हालांकि जब इस फिल्म को लेकर शुरुआती जानकारी आयी थी, उसी दौरान डायरेक्टर्स ने साफ कर दिया थी कि अजीत जोगी की बायोपिक में स्थानीय कलाकारों को ही मौका दिया जायेगा। फिल्म मेकर्स ने एक्ट्रेस –एक्टर के लिए आडिशन लेने की भी बात कही थी

जानकारी के मुताबिक सहदेव को एक्टिव के गुर सिखाये जा रहे हैं, जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जायेगी। इससे पहले सहदेव को एक्टिव को लेकर जरूरी ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे पहले वीडियो एलबम में सहदेव की एक्टिंग और लुक को लोगों ने खूब पसंद किया था।