
पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड 57 में सभापति प्रमोद दुबे ने किया वृद्धा, विधवा,विकलांग, निराश्रित पेंशनधारी हितग्राहियों को एटीएम का वितरण
January 15, 2022पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड 57 में आज सभापति प्रमोद दुबे ने वार्ड के विधवा, वृद्धा,विकलांग तथा निराश्रित पेंशनधारी हितग्राहीयो को एटीएम वितरित किया गया। जिसके माध्यम से अब हितग्राही सीधे एटीएम के माध्यम से सरकार द्वारा मिलने वाली को निकाल सकते है,अब पहले को तरह घंटो लाइन में ना लगकर, सीधे ही अपने समय के अनुसार राशि प्राप्त कर सकते है। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि हमेशा से वार्डi को लोगो के सुविधाओ को प्राथमिकता दिया जाता है इस क्रम में आज गरीबी रेखा के अंतर्गत पेंशनधारी हित ग्राहियो को एटीएम वितरण किया गया। कोरोना काल में यह अत्यंत आवश्यक कार्य था, इससे पहले भीड़ इक्कठी हो जाती थी।। इसके लिए नगर निगम रायपुर बधाई के पात्र है।
वही वार्ड के लोगो ने सभापति एवम पार्षद प्रमोद दुबे को धन्यवाद दिया, हमेशा की तरह वार्ड के विकास को लेकर लगातार प्रयत्नशील रहते है तथा आगे भी इसकी लिए अग्रसर हो, इसकी कामना की है।