महासमुंद महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के रासेयो इकाई ने कोरोनावायरस कि तीसरी लहर पर बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया..

महासमुंद महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के रासेयो इकाई ने कोरोनावायरस कि तीसरी लहर पर बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया..

January 9, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 09 जनवरी 2022/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. ज्योति पांडेय एवं जिला संगठक रासेयो डॉ. मालती तिवारी के निर्देशन, कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा एवं राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में विगत पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है ।

वर्तमान समय में कोविड 19 की तीसरी लहर का खतरा बहुत भयानक रूप लेते जा रहा है जिसको देखते हुए रासेयो जिला संगठक डॉ मालती तिवारी द्वारा स्वयंसेवकों को निर्देशित किया की लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करना बहुत आवश्यक है ,स्वयंसेवकों को अपने अपने ग्रामों में कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों घर, चौक चौराहा , मोहल्ला में जाकर जागरूकता अभियान चलाने कहा गया।

कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा की महासमुंद जिला में भी 144 धारा लागू हो गया है ,अभी तक कोरोना के 2828 सक्रिय केस छत्तीसगढ़ में है इसलिए सभी सावधानी पूर्वक सभी स्वयंसेवक 2 गज दूरी, मास्क , सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए जागरूकता अभियान चलाए । स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने ग्रामों में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रासेयो पुरुष इकाई की गोद ग्राम मचेवा में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते डोर टू डोर 35 घरों का सर्वे किया गया जिसमे लगभग सभी घरों में सभी 18 + लोगों को वैक्सीन की दोनो खुराक लग चुका है, लोगों को तीसरी लहर को देखते हुए हमेशा मास्क पहनने, हैंड सेमेटाइजर का बार बार इस्तेमाल करने , साबुन से बार बार हाथ धोने के लिए लोगों को आव्हान किया । किसी भी भीड़ भाड़ वाले जगह में न जाने का प्रयास करें यदि गए है तो सामाजिक दूरी का पालन करें ।इन सभी बातों को स्वयंसेवकों द्वारा लोगों तक पहुंचाया गया । जिन्होंने कोरोना का वैक्सीन नहीं लगवाया है उन्हे पास के वैक्सीन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाने कहा गया । स्वयंसेवकों द्वारा हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करके लोगों को बताया गया ।

इस कोरोना जागरूकता अभियान कार्यक्रम में दल नायक प्रकाशमणि साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवक ऋषभ राजपूत, गोपी सिन्हा, दीपक पटेल,मयंक देवांगन, वर्षा वर्मा ,निधि सोनी, रिया चंद्रकार, रागिनी तांडेकर, सेजल रजक की अहम भूमिका रही ।