पंजाब में चन्नी सरकार का रवैय्या निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण -भाजपा जिला संयोजक देवेंद्र चंद्राकर

पंजाब में चन्नी सरकार का रवैय्या निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण -भाजपा जिला संयोजक देवेंद्र चंद्राकर

January 9, 2022 0 By Central News Service

महासमुन्द 09 जनवरी 2022/ भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक देवेंद्र चन्द्राकर जी ने कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए हैं,उन्होंने कहां की पंजाब में जो माननीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुआ,वह स्वीकार करने योग्य नहीं है दुर्भाग्यपूर्ण है विश्व के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई प्रधानमंत्री कार्यक्रम में जा रहे हैं और वहां की सरकार रास्ता क्लियर ना करें, प्रधानमंत्री को 20 मिनट इंतजार करना पड़े यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इस तरह लोकतंत्र काम करता है क्या? ये लोकतंत्र की हत्या के बराबर निंदनीय कृत्य है। पंजाब सरकार कमजोर हैं,जो देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा नही दे पायी,?क्या राजनीति आड़े आ गयी,क्या चुनाव आड़े आ गए ?यह एक खतरनाक साजिश के तरफ इशारा करता है पुरा घटना क्रम प्रधानमंत्री को फ्लाई ओवर में 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा और इससे शर्मनाक बात कुछ नही हो सकती कि मुख्यमंत्री कहे कि उनको जानकारी नही था।


चन्द्राकर जी ने कहा की ये गहरी साजिश के तरफ इशारा करता है।,आईएसआई और पाकिस्तान जिसे पसंद करते हैं वही कार्य कांग्रेस करता हैं। अगर चूक हुआ है तो आपराधिक चूक है,और इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए तथा सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए।, ऊपर से शुरजेवाला का बयान अति निंदनीय हैं हद हो गई झूठ बोलने की यह तो कांग्रेस को विरासत में मिली है। इस तरह बचकानी बाते हो रही है,कांग्रेस सदैव इस देश की संवैधानिक व्यवस्था को अवमानना करती रही है इसका एक उदाहरण फिर से देखने को मिला इनके राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में कहानी गढ़ रहे हैं,इस देश ने दो प्रधानमंत्री खोये है दुर्भाग्य से दोनों कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे, इसके बावजूद इस तरह के बात करना बहुत ही निंदनीय हैं। राजनीति एक तरफ और प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक तरफ है। कांग्रेस के लोग कभी भी देश के बारे में नहीं सोचते और इस तरह के घृणित कार्य को अंजाम देते हैं, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे इस कहावत को कांग्रेस चरितार्थ कर रही है। यह भारत देश की जनता है सब जानती है
इस पूरी घटना से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है और जो जवाब मुख्यमंत्री का है क्यों उन्हें पता नहीं गैर जिम्मेदाराना है, ये देश समझता हैं।