महासमुंद- 2 कंटेनर में करोड़ों की बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी करते पांच तस्कर गिरफ्तार…
December 24, 2021महासमुंद 24 दिसंबर 2021/ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को विगत दिनो से सूचना मिल रही थी कि नेशनल हाईवें के रास्ते सरायपाली, बसना व सिघोंडा क्षेत्र में भारी मात्रा में ईमारती लकडी का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दीगर राज्य ओडिशा से अवैध ईमारती लकडी लाकर सरायपाली, बसना, सिघोंडा, जिला महासमुन्द क्षेत्र में लाकर दूसरे राज्य में ईमारती लकडी खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चैकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
इसी तारतम् में मुखबिर से सूचना मिली कि सिघोंडा, सरायपाली व बसना के नेशनल हाईवे में बडी वाहन ट्रक कन्टेनर में ईमारती लकडी अवैध परिवहन होने वाला है सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका सागरपाली नेशनल हाईवे – 53 के चैधरी ढाबा के पास एक बडी वाहन ट्रक कन्टेनर क्रमांक RJ 11 GB 5063 को रोक कर जाॅच किया गया वाहन में चालक (01) भगवान सिंग त्यागी पिता छोटेलाल त्यागी उम्र 42 वर्ष साकिन ओदीकापरा थाना सदर धौलपुर, राजस्थान व परिचालक (02) मनसुख पिता चोबसिंह उम्र 58 वर्ष साकिन ओदीकापरा थाना सदर धौलपुर, राजस्थान तथा एक अन्य व्यक्ति (03) ओमप्रकाश पिता मेवाराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष साकिन ओदीकापरा थाना सदर धौलपुर, राजस्थान का होना बताये। वाहन में लोड माल के संबंध में पूछताछ करने पर गाडी में चावल लोड कर अंकित ट्रेडर्स गुढियारी रायपुर ले जाना बताये एवं चावल के संबंध में दस्तावेज नही होने पर गाडी को खोलकर चेक करने पर गाडी में चावल के जगह लकडी लोड होना पाया गया। जब लकडी लोड होने के संबंध में दस्तावेज मांगा टाल-मटोल करने लगे दस्तावेज नही होना पाये जाने पर वाहन एक कन्टेनर क्रमांक RJ 11 GB 5063 में लोड बेशकीमति खैर प्रजाति की लकडी वजन 20,350 कि.ग्रा. (203 क्विटल) अनुमाति कीमति 50,75,000/- रूपये को जप्त किया गया तथा तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर कृष्णा पैलेस होटल भंवरपुर रोड सरायपाली के पीछे के हिस्से एक और ट्रक में लकडी लोड होना बताने पर तीनों आरोपियों को साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुचकर ट्रक कन्टेनर क्रमांक RJ 11 GB 8698 खडी मिली।
उसके चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवसिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम मनिकापुरा थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान बताया एवं परिचालक अपना नाम रामप्रकाश पिता भोडाराम कुशवाहा उम्र 25 वर्ष साकिन मनिकापुरा थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान का होना बताया। जिनसे पूछताछ करने लकडी लोड होने के संबंध में दस्तावेज मांगा टाल-मटोल करने लगे दस्तावेज नही होना पाये जाने पर वाहन एक कन्टेनर क्रमांक RJ 11 GB 5063 में लोड बेशकीमति खैर प्रजाति की लकडी वजन 17,820 कि.ग्रा. (178 क्विटल) अनुमाति कीमति 44,50,000/- रूपये को जप्त किया गया।
पाॅंचों आरोपियों से पूछताछ करने पर अविनाश उर्फ सन्नी चावला साकिन सरायपाली द्वारा कृष्णा पैलेस हाॅटल के पीछे से ट्रक कन्टेनर में लकडी लोड करवाना बताया जिस पर अनिवास उर्फ सन्नी चावला का पता तलाश किया जिसे बस स्टैण्ड सरायपाली के पास पकडा गया जिससे पूछताछ मेमोरेण्डम लेने पर कृष्णा पैलेस हाॅटल के पीछे और खैर लकडी रखना बताने पर मौके पर जाकर अनिवास उर्फ सन्नी चावला से कृष्णा पैलेस के पीछे भंवरपुर रोड सरायपाली में बेसकीमति खैर प्रजाति की लकडी करीबन 40 क्विटल वजनी कीमति करीबन 10,00,000/- रूपये जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध धारा 379,468,471 भादवि एवं वन अधिनियम 1927 की धारा 42 के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना सरायपाली प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उनि स्वराज त्रिपाठी, सउनि. विकास शर्मा प्रआर. श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, आर. रवि यादव, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, ललित यादव एवं थाना सरायपाली के द्वारा की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) भगवान सिंग त्यागी पिता छोटेलाल त्यागी उम्र 42 वर्ष साकिन ओदीकापरा थाना सदर धौलपुर, राजस्थान ।
(02) मनसुख पिता चोबसिंह उम्र 58 वर्ष साकिन ओदीकापरा थाना सदर धौलपुर, राजस्थान।
(03) ओमप्रकाश पिता मेवाराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष साकिन ओदीकापरा थाना सदर धौलपुर, राजस्थान।
(04) शिवसिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम मनिकापुरा थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान।
(05) रामप्रकाश पिता भोडाराम कुशवाहा उम्र 25 वर्ष साकिन मनिकापुरा थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान।
(06) अविनाश उर्फ सन्नी चावला निवासी सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द।
जप्त सामग्री:-
01 बेसकीमति ईमारती (खैर) लकडी 41700 कि.ग्रा. (421 क्विटल) कीमति लगभग 10,52,5000/- रूपये जप्त।
02. दो कन्टेनर वाहन RJ 11 GB 8698 व RJ 11 GB 8698 कीमति 50,00,000/- रूपये
03. नगदी रकम 56,100/- रूपये।
04. 03 नग मोबाईल।
कुल जुमला कीमति 1,55,81,100/- (एक करोड पचपन लाख इक्यासी हजार एक सौ) रूपये