बागबाहरा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर सम्पन्न 53 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

बागबाहरा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर सम्पन्न 53 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

December 24, 2021 0 By Central News Service

बागबाहरा 24 दिसंबर 2021/ शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा में यूथ रेड क्रास सोसायटी के तत्वधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य बी एस ठाकुर एवं रेडक्रास प्रभारी प्रो. गजानंद बुड़ेक के नेत्तृत्व एवं डॉक्टर्स तथा महाविद्यालय के समस्त रेडक्रास वालेंटियर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओ,शिक्षक सहित स्थानीय लोगो ने भी रक्तदान किया जिसमे कुल 53 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गया।

रक्तदान महादान है अतः जो भी व्यक्ति योग्य हो उन्हें रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है । रक्तदान को लेकर बहुत से लोगो के मन में भ्रम होता है इसी भ्रम को दूर करते हुए रेडक्रास ब्लड बैंक के प्रभारी देवेन्द्र दुबे ने बताया की 18 से 60 वर्ष आयु का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है ,रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई भी कमजोरी नही आती। रक्तदान के दौरान दिया गया खून 24 घंटे में फिर बन जाता है । रक्तदान करने से पूर्व व्यक्ति के खून की के प्रमुख जांच की जाती है जिससे उसे कोई बीमारी है तो उसका भी पता चल जाता है I
स्वस्थ्य महिला एवं पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो यदि वह किसी बीमारी से ग्रसित हो तो ठीक होने के छह महीने बाद भी रक्तदान कर सकता है।


इस शिविर में महाविद्यालय के वरिष्ठ ग्रंथपाल लक्ष्मण सिंह साहू ,सहायक प्राध्यापक यशोदा पटेल एवं क्रीड़ा अधिकारी पालन कुमार दीवान ने रक्तदान कर छात्र -छात्राओ को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया एवं शिविर के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


संस्था के प्राचार्य बी एस ठाकुर ने यूथ रेडक्रास सोसायटी के समस्त सदस्यों ,डॉक्टर्स की टीम एवं रक्तदाताओं को सफल आयोजन के लिए बधाइयाँ दी एवं रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रो सुधांशू दीवान ,प्रो भूमिका शर्मा प्रो .कोमल सोनवानी दीपक यादव (उपाध्यक्ष नगर पालिका बागबहरा ) ,शशि प्रताप सिंग ( उप अभियंता नगर पालिका बागबाहरा ) रेडक्रास के समस्त छात्र -छात्राये उपस्थित थे।