कांग्रेस का चारों विधानसभा में बूथ वार कमेटी गठन करने बैठक संपन्न.. प्रभारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे..

कांग्रेस का चारों विधानसभा में बूथ वार कमेटी गठन करने बैठक संपन्न.. प्रभारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे..

December 21, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 21 दिसंबर 2021/जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के अध्यक्षता में जिले भर के चारों विधानसभा कि बुथवार कमेटी गठन करने को लेकर महासमुंद में चारों विधानसभा के प्रभारी एवं सह-प्रभारी के साथ ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक महासमुंद मुख्यालय में रखी गई। साथ में समस्त ब्लॉक के प्रभारी महामंत्री व सोशल मीडिया के प्रभारियों के साथ वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
विधानसभा बूथ प्रबंधन के मजबूती के लिए “मेरा बुथ सबसे मजबूत” की धारणा पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर ने अपने उदबोधन में कहीं कि यदि हमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पुनः सत्ता में लाना है तो हमें अपने-अपने बूथो से कांग्रेस को विजयी बनाना होगा। इसके लिए हम सभी को मिलकर वरिष्ठ कांग्रेसी जनों को साथ लेकर वार्डों में एवं प्रत्येक बूथों में पहुंचना होगा कार्यकर्ताओं को नेताओं के आगे पीछे चलने की आवश्यकता नहीं है बल्कि कांग्रेस में साथ-साथ चलने की आवश्यकता है, इस सिद्धांत पर कार्य करना होगा बैठक में विधानसभा के

खल्लारी,सराईपाली,बसना एवं महासमुंद के प्रभारी एवं सह प्रभारी हुलास गिरी गोस्वामी,सुनील शर्मा,महेंद्र बाग,दाऊलाल चंद्राकर अरुण चंद्राकर एवं महासमुंद शहर प्रभारी प्रमोद चन्द्राकर ने अपने-अपने विचार रखें प्रभारियों ने बुथ प्रबन्धन के संबंध में जानकारी दी और बताया कि लगभग सभी विधानसभा में प्रदेश बूथो का गठन लगभग पूर्णता की ओर है।

अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी खिलावन बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहू,ढेलु निषाद,भूपेन्द्र ठाकुर,रवि निषाद, रामनारायण आदित्य,संतोष पटेल,करन दिवान ने अपने-अपने ब्लॉकों में पार्टी निर्देश के अनुसार जो कार्यक्रम किए गए उसका ब्यौरा रखा एवं बूथ गठन पर किए गए कार्यों की सूची प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक बूथ में गठित बूथ समिति की दो-दो प्रति जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर को सौंपी।


बैठक में जिला लघु वनोपज संघ में महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर एवं सांकरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि कश्यप के निर्विरोध निर्वाचन होने पर खुशी जाहिर करते हुए जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारियों द्वारा स्वागत किया गया।


कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश वालिया ने के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उक्त कार्यक्रम में महासमुंद जिला संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला,उपाध्यक्ष राजू साहू,चन्द्रेश साहू,अमन चन्द्राकर, अमर चन्द्राकर,विनोद युगर,निर्मल जैन,नितेन्द्र बनर्जी, ममता चन्द्राकर, निखिल चन्द्राकर, सचिन गायकवाड़, किशन देवांगन,विजय बंजारे, द्रोण चन्द्राकर तथा अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।बैठक का संचालन जिला प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा एवं कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी व आभार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल ने किया।