महासमुंद -केशवा व्यपवर्तन की नहरों का होगा कायाकल्प, नहर लाइनिंग के साथ अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का होगा काम, संसदीय सचिव के प्रयास से मिली साढ़े छह करोड़ की स्वीकृति

महासमुंद -केशवा व्यपवर्तन की नहरों का होगा कायाकल्प, नहर लाइनिंग के साथ अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का होगा काम, संसदीय सचिव के प्रयास से मिली साढ़े छह करोड़ की स्वीकृति

December 21, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 21 दिसंबर 2021/ केशवा व्यपवर्तन की नहरों का जल्द ही कायाकल्प होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से करीब साढ़े छह करोड़ की लागत से नहर लाइनिंग के साथ ही अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का कार्य कराया जाएगा। सोमवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य का शुभांरभ किया।

सोमवार को ग्राम खट्टी में नहर लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ससंदीय सचिव व विधायक चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष अन्नू चंद्राकर, सरपंच दूजराम साहू, बकमा सरपंच विनोद चंद्राकर, रेवाराम साहू, नरेश चंद्राकर, एरीन चंद्राकर मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने क्षेत्रवासियों को लाइनिंग कार्य के लिए स्वीकृति मिलने व कार्य प्रारंभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि लाइनिंग का काम पूरा होने पर 950 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में कोडार जलाशय के 80 फीसदी नहरों में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है। प्रदेश के किसान समृद्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है। भूपेश सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। सरकार लगातार तीन साल से गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों की वजह से आज खेती किसानी बेहतर स्थिति में है और यहां के किसान समृद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरएस माली, यासीन चौहान, कांशीराम, दयालूराम साहू, छोटेलाल, कौशल सेन, संतोष सेन, मोहनलाल पटेल, शंकर कन्नौजे, गौरीबाई ध्रुव सहित एसडीओ अशोक चंद्राकर, मोहन जी व ग्रामीणजन मौजूद थे।