बड़ी खबर- व्यापक परीक्षा देने फर्जी एडमिट कार्ड बनाने वाले चॉइस सेंटर का संचालक गिरफ्तार…

बड़ी खबर- व्यापक परीक्षा देने फर्जी एडमिट कार्ड बनाने वाले चॉइस सेंटर का संचालक गिरफ्तार…

December 21, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 21 दिसंबर 2021/ चॉइस सेंटर का संचालक व्यापम परीक्षा के फर्जी एडमिट कार्ड बनाने के मामले में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी द्वारा व्यवसायिक परीक्षा मंडल की संयुक्त सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा में फर्जी रूप से अन्य अभ्यर्थी की एडमिट कार्ड में कूटरचना कर दूसरे अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तैयार किया गया था. परीक्षा के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने पर एडमिट कार्ड में अन्य अभ्यर्थी का फोटो होने से फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। आरोपी संचालक द्वारा एडमिट कार्ड में अन्य अभ्यर्थी की फोटो की जगह दूसरे अभ्यर्थी की फोटो व जानकारी एडिट कर फर्जी एडमिट कार्ड तैयार किया गया था। इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध होते ही तेलीबांधा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में फर्जी एडमिट कार्ड तैयार करने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सामग्री कंप्यूटर मॉनिटर, सीपीयू ,कलर प्रिंटर , माउस,यूपीएस जब्त किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CGVYAPAM ने रविवार यानी कल डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन इस दौरान दो ऐसे अभ्यर्थी भी परीक्षा दे रहे थे, जो फर्जी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। दोनों अभ्यर्थियों और परीक्षा केंद्र अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी नीलेश देवांगन को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. जहां राजधानी रायपुर के एक परीक्षा केंद्र में दो फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि खुज्जी के अभ्यर्थी को चॉइस सेंटर संचालक ने फर्जी एडमिट कार्ड दिया था, संचालक ने दूसरे अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड एडिट कर प्रवेश पत्र दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी निलेश देवांगन को गिरफ्तार किया है।