नगर पंचायत तुमगांव में नवीन आईटीआई की सौगात, संसदीय सचिव की पहल पर मिली स्वीकृति, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार..

नगर पंचायत तुमगांव में नवीन आईटीआई की सौगात, संसदीय सचिव की पहल पर मिली स्वीकृति, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार..

December 13, 2021 0 By Central News Service


महासमुन्द 13 दिसंबर 2021/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर नगरपंचायत तुमगांव में नवीन आईटीआई की सौगात मिली है। नवीन आईटीआई भवन के निर्माण होने तक अस्थाई रूप से इसे संचालित करने की कवायद की जा रही है। इधर नवीन आईटीआई खोले जाने की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।


यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पिछले दिनों संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने छग शासन के मंत्री उमेश पटेल से नगर पंचायत तुमगांव में आईटीआई प्रारंभ करने ध्यानाकर्षित कराया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि नगर पंचायत तुमगांव के आसपास अधिक आबादी वाले ग्राम हैं। जहां के युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण की जरूरत है। जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण सिरपुर, पासीद, पीढ़ी, झलप व पटेला आदि क्षेत्रों से प्रशिक्षण पाने में युवा असमर्थ है। यहां नवीन आईटीआई खोले जाने की जरूरत है। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत तुमगांव में नवीन आईटीआई के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। अब आईटीआई संचालित करने के लिए अस्थाई भवन की तलाश भी शुरू हो गई है। नगरपंचायत तुमगांव ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से आईटीआई की कक्षाएं शुरू करने के लिए सहमति के लिए पत्राचार किया है।

इधर नवीन आईटीआई की सौगात मिलने पर संसदीय सचिव चंद्राकर का सुनील शर्मा, ओमप्रकाश यादव, विजय बांधे, शिव यादव, कपिल साहू, नजीरुद्दीन भाठी, गौतम सिन्हा, केके साहू, शैलेंद्र सेन, गजेंद्र साहू, माणिक साहू, राजेश चंद्राकर, नायक सर, हर्ष शर्मा, थानु साहू, सलीम भाठी, सिद्धान्त साहू, दिलीप यादव, जुगल किशोर यादव आदि ने आभार जताया है।