छग प्रगतिशील सतनामी समाज ने बलौदा बाजार -भाटापारा जिला का नामकरण संत बाबा गुरु घासीदास करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा…

छग प्रगतिशील सतनामी समाज ने बलौदा बाजार -भाटापारा जिला का नामकरण संत बाबा गुरु घासीदास करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा…

December 13, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 13 दिसंबर 2021/ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ ने बलौदा बाजार-भाटापारा जिला को संत बाबा गुरु घासीदास के नाम करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के आजीवन सदस्य विजय बंजारे ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के महान संत बाबा गुरु पासीदास जी का जन्म भूमि एवं तपोभूमि गिरीदपुरी धाम एवं कर्मभूमि तेलासीपुरी, पंढरपुरी, खदुवापुरी धाम है। गुरु घासीदास जी एवं उनके पुत्र शुरु अमरदास गुरू बालकदास जी तथा उनके पर पौत्र गुरु आगमदास जी की कर्मभूमि बलौदाबाजार जिला में प्रतिवर्ष गुरुदर्शन एवं संत समागम मेला आयोजित होते रहा है, जहाँ पर देशभर से लाखों-लाखों की संख्या में सतनामी समाज एवं सर्वधर्म के अनुयायी उपस्थित होकर गुरुदर्शन का लाभ प्राप्त करते हैं, लाखों अनुयायियों की आस्था एवं संत बाबा गुरु घासीदास जी के सतनाम संदेश एवं मानवतावादी विचारधारा को ध्यान में रखते हुये जिस तरह कवच को कबीरधाम जिला किया गया है। उसी तरह गुरू घासीदास जी के सम्मान में बलौदाबाजार भाठापारा, जिला का नामकरण संत गुरु घासीदास जी के नाम पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों कि भी सहमति प्राप्त किए जा चुके हैं।

सतनामी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रेखराज बघेल,विखं अध्यक्ष विजय कुमार मिर्री, अजय बघेल, हेमंत कुमार ढीढी, शंकर पटेला आदि सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।