बागबाहरा महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को दी जाएगी निःशुल्क मार्गदर्शन,  ” बिना कोचिंग के भी कर सकते लक्ष्य की प्राप्ति-पूजा बंसल

बागबाहरा महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को दी जाएगी निःशुल्क मार्गदर्शन, ” बिना कोचिंग के भी कर सकते लक्ष्य की प्राप्ति-पूजा बंसल

December 13, 2021 0 By Central News Service

बागबाहरा 13 दिसंबर 2021/ शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ(आईक्यूएसी) एवं केरियर गाइडेंस सेल के तत्वाधान में महाविद्यालय में अध्ययनरत पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन की शुभारंभ युवा अधिकारी सुश्री पूजा बंसल,डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागबहारा के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की विधिवत् शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना कुमारी भारती बांधे (बीएससी भाग-दो) स्वागत गीत शबा खान बीकॉम प्रथमवर्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया। निःशुल्क मार्गदर्शन प्रत्येक शुक्रवार को विषय विशेषज्ञ द्वारा या ब्लॉक या जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।


मुख्य अतिथि सुश्री पूजा बंसल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के लिए सर्वप्रथम पाठ्यक्रम को सामने रखकर उसी के अनुरूप अध्ययन करना चाहिए । उन्होंने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैंने एमकॉम,एमबीए के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जिसके कारण काफी समय उसी में लग गया। यदि प्रशानिक पद में जाना चाहते है,तो प्रथम वर्ष से ही तैयारी शुरू कर दे, जिससे अंतिम वर्ष पहुँचते तक पाठ्यक्रम की पूरी तैयारी हो जाएगी।ज्यादा महंगे किताबे पढ़ने की आवश्यक्ता नही है, स्कूल या कॉलेज के पाठ्यक्रम के किताबे ,पर्याप्त है। कॉलेज में ही प्रतियोगिता का माहौल तैयार कर समूह में तैयारी कर सकते है, जिसके लिए किसी कोचिंग की आवश्यकता नही है, मैंने भी बिना कोचिंग इस उपलब्धि को हासिल किया है। जरूरत है, तो समय प्रबंधन,सुनियोजित पाठ्यक्रम की तैयारी आगामी ,भूगोल,इतिहास की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को समाचार-पत्रों, मासिक-पत्रिकाओं,पुस्तकों का नाम भी सुझाए। खासकर लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में परिवार पर आश्रित न रहते हुए आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया।

इसके अलावा अनेक बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की ।विद्यार्थियों ने मैडम के मार्गदर्शन को ध्यानपूर्वक,उत्सुकता,से रुचिलेकर सुने। अंत मे विद्यार्थियों के जिज्ञासा युक्त सवालों का जवाब भी दिए।


कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य बीएस ठाकुर ने किया अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जुनून होना अनिवार्य है, तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। आभर प्रदर्शन डॉ.एल.पी.पटेल प्रभारी (आईक्यूएसी) ने मैडम के महत्वपूर्ण प्रसाशनिक पद से समय निकालकर विद्यार्थियों देने के लिए किया।मंच संचालन भूमिका शर्मा प्रभारी रूसा एवं कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर शिवगोपाल रात्रे (सहा.प्राध्यापक),ओपी मेरावी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ,कुमारी मीरा निषाद,कु.नीतिशा बजाज(गणित) एवं छात्र-छात्रओं में ज्योति चन्द्राकर,पूजा साहू,दिशा मांझी,देवश्री पटेल,भावना पटेल,घनिता,छाया,कामना,रश्मि,लवली आदि बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।