बागबाहरा वेतन विसंगति दूर करने धरना पर बैठे सहायक शिक्षकों को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेख लाल साहू जी ने अपना समर्थन दिया..

बागबाहरा वेतन विसंगति दूर करने धरना पर बैठे सहायक शिक्षकों को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेख लाल साहू जी ने अपना समर्थन दिया..

December 12, 2021 0 By Central News Service

बागबाहरा 12 दिसंबर 2021/छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के आव्हान में वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर बागबाहरा ब्लॉक में धरनारत शिक्षक साथियों को धरना स्थल में पहुँच कर जनपद पंचायत बागबाहरा उपाध्यक्ष भेख लाल साहू जी अपना समर्थन दिया।

उपाध्यक्ष साहू जी ने कहा कि समान काम समान वेतन की तरह सहायक शिक्षक साथियों को राज्य सरकार वेतन नहीं दे रही है जबकी चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से इस बात का जिक्र किया गया है, पर सरकार बन जाने के बाद अपने किये हुए वादे से मुकर रही है । शिक्षक संघ को अपने अधिकार को लेकर सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ रही है बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। धरना प्रदर्शन के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था में प्रभाव पड़ता है इस पर सरकार को गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है ऊपर से लगभग दो साल तक कॅरोना काल की वजह से भी शिक्षा प्रभावित हुआ है ।

इस सरकार के कारण सभी वर्ग परेशान है किसान, बेरोजगार, कर्मचारी, ब्यपारी , अपना दुखड़ा रो रहे हैं। सरकार तत्काल शिक्षक साथियों को मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर अतिशीघ्र उनकी जायज माँग को पूर्ण करे। नही तो माँग पूरी कराने के लिए शिक्षक साथियों के साथ मिलकर सड़क से विधानसभा तक की लड़ाई में अपना सहयोग देंगे। और उनकी माँग पूरी करा कर ही रहेंगे।