महासमुंद-बरबसपुर व नांदगांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी की सौगात, संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ..
December 12, 2021
महासमुंद 11 दिसंबर 2021/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत बरबसपुर व नांदगांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया।
आज शनिवार को ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बरबसपुर व नांदगांव में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, घनश्याम जांगड़े, सचिन गायकवाड़, अरुण चंद्राकर, सरपंच श्रीमती मथुरा नेताम, महेंद्र प्रताप सोनवानी, कुलेश्वर ठाकुर, बिहारी पटेल, माणिक साहू, गजेंद्र साहू मौजूद थे।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर जी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य पूरा होने के बाद गांवों में जलसंकट दूर हो सकेगी। इस योजना के तहत गांव के हर घर में साफ पानी सुलभ हो सकेगा। गांव-गांव में पानी टंकी बनेगी और पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगोें पर हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेन्द्र सोनवानी, लिखित यादव, संतोष सिंह, सालिक राम, लेखराम, महेश पटेल, लोचन चंद्राकर, कमलेश कुमार, द्वारिका यादव, बेनीराम चंद्राकर आदि मौजूद थे।
रंगमंच निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा
ग्राम बरबसपुर में ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने रंगमंच निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सोनवानी, रेखू चंद्राकर, मोहन सोनवानी, लिखित यादव, मोहन निषाद, उत्तम चंद्राकर, रामानुज चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर सहित ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।