
महासमुंद-मितानिनों का कोरोना काल में उल्लेखनीय योगदान के लिए ,पचरी पंचायत में मितानिन दिवस पर सम्मान किया गया…
November 28, 2021
महासमुंद 28 नवंबर 2021/ जिले में मितनीन दिवस के अवसर पर पर ग्राम पंचायत पचरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सदस्य हेमंत ड़ड़सेना अध्यक्षता ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच हेमलता ड़ड़सेना ने किया, विशेष अथिति पुर्व सरपंच देवकुमार टंडन उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि उद्बोधन में जनपद सदस्य हेमंत ड़ड़सेना के द्वारा मितनीनो के कार्यो की सराहना करते हुए इनके मानदेय में वृध्दी हेतू समर्थन किया है।
सरपंच हेमलता ड़ड़सेना ने मितनीनो को कोरोना काल में भी उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई देते हुए सभी प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। सरपंच और जनपद सदस्य के द्वारा सभी मितनीनो को सम्मानित के लिए श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया। देवकुमार टंडन ग्राम के स्वास्थ्य स्वच्छता अभियान में मितनीनो को योगदान की प्रसंशा की।

संचालन देवकुमार टंडन ने किया.कार्यक्रम में मितनीनो एवं ए एन एम निर्मला कोसरे , मानेश्वरी निराला, मंजू जोशी, रीना निषाद, पार्वती ड़ड़सेना ( पंच), बिंदिया डोरा (पंच), पवन ड़ड़सेना (सरपंच पति), डुनेश्वर प्रसाद टंडन (पंच प्रतिनिधि), होमेश्वर साहू,मोती राम ड़ड़सेना,मोहित डोरा,नरेंद्र लहरे,रमेश मन्नडेय,बसंत आदि लोग उपस्थित थे।

