बड़ी खबर-राज्य सरकार के द्वारा किए वादों को पुरा कराने पुलिस विभाग परिवारों के साथ पुलिस मुख्यालय एवं मंत्रालय का घेराव करेंगे..
November 27, 2021
रायपुर 27 नवंबर 2021/पुलिस विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी पुलिस कर्मचारियों आरक्षकों (जिला बल / सशस्त्र बल) सहायक आरक्षकों / गोपनीय सैनिकों, नगर सेना एवं जेल प्रहरियों के कर्मचारियों का वेतन 2800 ग्रेड पे, संविलियन, समान काम समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर उक्त कर्मचारियों के परिजनों के द्वारा 06 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को दोपहर 12.00 बजे से संवैधानिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी कार्य एवं व्यक्ति को बाधा पहुंचाए पुलिस मुख्यालय एवं मंत्रालय छत्तीसगढ़ का घेराव कर ,जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक घेराव जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि वर्ष 2018 में विधान सभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी पुलिस कर्मचारियों, आरक्षकों (जिला बल / सशस्त्र बल) सहायक आरक्षकों / गोपनीय सैनिकों, नगर सेना एवं जेल प्रहरियों से वादा किया था कि सत्ता में आने पर हम आपकी सभी मांगों को पूरा करेंगे ।
जिससे पुलिस विभाग के कर्मचारियों सहायक आरक्षकों जेल प्रहरियों एवं नगर सेना के कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार से उम्मीदें रखीं हूई है, परन्तु कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आए लगभग तीन वर्ष हो चुके है, लेकिन अभी तक पुलिस विभाग के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों एवं नगर सेना की कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई है एवं कर्मचारियों के हित से संबंधित कमेटी एवं फाईले पुलिस मुख्यालय तथा मंत्रालय में दबी रह जाती है।
जिसे पूरा कराने हेतु कर्मचारियों के परिजनों द्वारा पुलिस मुख्यालय तथा मंत्रालय का घेराव करना सुनिश्चित किया गया है।
जिसमें पुलिस विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी पुलिस कर्मचारियों, आरक्षकों (जिला बल / सशस्त्र बल) सहायक आरक्षकों / गोपनीय सैनिकों, नगर सेना एवं जेल प्रहरियों के कर्मचारियों का 2800 ग्रेड पे संविलियन,
समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर उक्त कर्मचारियों के परिजनों के द्वारा उज्जवल धर दीवान के नेतृत्व में 6 दिसंबर को संवैधानिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से बिना पुलिस मुख्यालय एवं मंत्रालय का घेराव , जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक घेराव जारी रखेंगे।