शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में वाणिज्य परिषद का गठनशासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में वाणिज्य परिषद का गठन…
November 24, 2021महासमुंद 24 नवंबर 2021/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के वाणिज्य विभाग के द्वारा प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 नवंबर 2021 को वाणिज्य परिषद का गठन किया गया जिसमें एम कॉम प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष, श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता कु. प्राची गुप्ता ,श्रीमती परवीन करीम , गुप्तेश नामदेव, योगेश कुमार साहू एवं दुर्गेश कुमार यदु की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य के द्वारा परिषद गठन की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुवे परिषद के उद्देश्यों व पदाधिकारियों से विभाग की अपेक्षाओं की जानकारी विस्तार से दी, विगत वर्षों में परिषद के पदाधिकारियों के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने इस वर्ष मनोनीत हुए स्नातकोत्तर परिषद के समस्त पदाधिकारियों से विभाग को आगे बढ़ाने व अध्ययन अध्यापन का एक खुशहाल वातावरण बनाने का आह्वान करते हुवे शुभकामनाएं दी। सत्र 2021-22 के वाणिज्य परिषद में अध्यक्ष पद पर हनी पाटकर एम कॉम तृतीय सेमेस्टर , उपाध्यक्ष पद पर रोहित ढीमर एम कॉम प्रथम सेमेस्टर , सचिव पद पर कु .मुस्कान भार्गव एम कॉम तृतीय सेमेस्टर एवं सह सचिव पद पर कु. ख्याति पटेल एमकॉम प्रथम सेमेस्टर का मनोनयन किया गया। श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के के द्वारा सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहां की परिषद गठन महाविद्यालय की आवश्यक प्रक्रिया है जिसमें स्नातकोत्तर के विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं और परिषद के पदाधिकारी विभाग के द्वारा संचालित गतिविधियों में सक्रिय रूप से सम्मिलित होते हैं और वर्ष भर अध्ययन के साथ विभाग में सहयोग करते हैं जिनमें सभी स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं का शामिल होना अनिवार्य होता है । मनोनीत पदाधिकारियों को प्रभारी प्राचार्य डॉ. ई . पी. चेलक , कला संकाय प्रमुख डॉ. अनुसुइया अग्रवाल, विज्ञान संकाय प्रमुख श्रीमती करुणा दूबे, कार्यालय प्रमुख राजेश शर्मा, अतिथि व्याख्याता कु. प्राची गुप्ता, श्रीमती परवीन करीम, गुप्तेश नामदेव, दुर्गेश कुमार यदु, योगेश कुमार साहू के द्वारा शुभकामनाएं दी गई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।