रासेयो ने नुक्कड़ नाटक डोर टू डोर सर्वे कर निकाली जागरूकता रैली…

रासेयो ने नुक्कड़ नाटक डोर टू डोर सर्वे कर निकाली जागरूकता रैली…

November 24, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 24 नवंबर 2021/राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में महासमुंद जिले के 6 ग्रामों में ब्लू ब्रिगेड अभिनव योजना के तहत 6 विषयों पर कार्य किया जाएगा जिसमें बाल सुरक्षा व अधिकार ,गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ भोजन आहार ,टीकाकरण नशा मुक्ति ,बच्चों की शिक्षा, गुड टच बैड टच यह कार्य पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रभारी जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी के मार्गदर्शन व महासमुंद ब्लू ब्रिगेड नोडल अधिकारी अजय राजा के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महासमुंद ब्लॉक स्तरीय विभिन्न इकाइयों के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारीयो द्वारा कार्यक्रम किया जाना है कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए नवंबर माह से कार्य किया जा रहा है । महासमुंद ब्लॉक के 6 ग्रामों में चयनित स्वयं सेवकों में जन जागरूकता ,रैली वॉल पेंटिंग, ,डोर टू डोर सर्वे ,नुक्कड़ नाटक, बच्चों के बाल अधिकार एवं गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण एवं अन्य सुविधाओं पर कार्य किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में आज ग्राम मचेवा में कार्यकम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा के दिशा निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला उत्पीड़न तथा बाल शोषण की जानकारी प्रदान की गई ।

तत्पश्चात आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में सर्वे किया गया जिनकी कार्यकर्ता श्रीमती सुकृति ध्रुव एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती हेमलता देवदास जहां पर बच्चों की कुल दर्ज संख्या 39 है, उपस्थिति संख्या 16 थी एवं गर्भवती महिलाएं 6 हैं एवं कुपोषित बच्चों की संख्या 3 थी तत्पश्चात यह जानकारी भी प्राप्त हुआ कि हर 4 माह के मंगलवार को टीकाकरण किया जाता है। ग्राम मचेवा के बस्ती पारा में 50 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया गया। जिसमें कितने सदस्य वैक्सीनेटेड एवं कितने सदस्य शिक्षित हैं इस बात की जानकारी प्राप्त हुई। जिसमें
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद के 40 स्वयंसेवक उपस्थित थे।

जिसमे दल नायक कमलेश देवदास एवं उप दल नायिका वर्षा सिन्हा एवं जिसमें रौशनी बरीहा , आरती सिन्हा , वर्षा साहू , भूमिका पटेल , आर्या चंद्राकर ,लोकेश्वरी साहू , श्रद्धा तिवारी , शिवानी साहू , नीलम साहू , मेघा साहू , दीप्ति मिश्रा , शान्ति प्रधान , भगवती देवांगन , मनीषा मारकंडे, गीतांजलि साहू , दीपांजली, डालेंद्र बघेल , लोकेश्वर साहू आदि की सहभागिता रही।