’अमेज़न ई-कॉमर्स पोर्टल के ज़रिए बिके गाँजा मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने अमेजन के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया ’

’अमेज़न ई-कॉमर्स पोर्टल के ज़रिए बिके गाँजा मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने अमेजन के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया ’

November 20, 2021 0 By Central News Service


रायपुर/कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि अमेज़न ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गाँजा बिक्री के मामले में, भिंड पुलिस जो इस मामले की तहक़ीक़ात कर रही है, ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 38 के तहत अमेज़न सेलर सर्विसेज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया है।
देश भर के व्यापारियों ने इस मामले में म.प्र. पुलिस की दृढ़ता की सराहना की है, और म.प्र. में पुलिस व्यवस्था की दक्षता के लिए म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और म.प्र. के माननीय गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सराहना की है