छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनने पर कैट सी.जी. चैप्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई दी

छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनने पर कैट सी.जी. चैप्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई दी

November 20, 2021 0 By Central News Service

रायपुर/कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ बना देश का सबसे स्वच्छ राज्य, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अवार्ड देकर सम्मानित किया । कैट सी.जी. चैप्टर ने छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई दी।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। उन्होनें आगे कहा कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा मात्र राज्य है जहां पर नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाडी के सिंद्वातों के अनुरूप 9000 से अधिक स्वच्छता दीदीओ के द्वारा घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरे का एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ 61 नगरीय निकायों को भी स्वच्छता के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ के इस उपलब्धि के लिए कैट सी.जी. चैप्टर ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई एवं शुभकामनांए दी ।