रायपुर- 4 दिनों में 7 वार्डों में 1000 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया, 510 प्रथम टीका, द्वितीय टीका 490…
November 15, 2021रायपुर 15 नवंबर 2021/ कोविड टीकाकरण रायपुर नगर निगम सीमा के अंतर्गत सभी 70 वार्डों में हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण 12 नवंबर से प्रारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर के निर्देश निर्देशानुसार रायपुर में जिन लोगों ने कोविड-19 की अब तक पहली खुराक नहीं ली और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है उनका घर घर जाकर टीकाकरण कार्य करने का शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है।
टीकाकरण को कोई भी वंचित ना रहे उद्देश्य से जोन क्रमांक 02 के अंतर्गत 7 वार्ड शामिल है, लगभग सभी वार्डों में 30 से अधिक लोगों ने टीका नहीं लगाया था। उसी तरह वार्ड नंबर 27 इंदिरा गांधी वार्ड में टीकाकरण के सदस्यों के द्वारा घर पहुंच कर 20 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया तथा सैकड़ों लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक कर प्रेरित किया गया। आज वार्डों में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में टीकाकर्मी योगिता साहू निरीक्षणकर्ता के रूप में नरेश साहू जी के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर जागरूकता के लिए अभियान चलाया ।
नरेश साहू जी ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें।