महासमुंद-रासेयो स्वयंसेवकों ने ब्लूब्रिगेड अभिनव कार्य योजना के तहत ग्राम मुस्की में बाल शिक्षा व बाल अधिकार हेतू चलाया जागरूकता अभियान
November 14, 2021महासमुंद 14 नवंबर 2021/ यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महासमुंद जिले में पिछले दो वर्षो से ब्लू ब्रिगेड का गठन किया गया है ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना के तहत बच्चों के लिए स्वयंसेवा कार्य स्वयंसेवकों द्वारा रासेयो जिला संगठक एवं विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डा. मालती तिवारी के निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी रासेयो व जिला नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड महासमुंद अजय कुमार राजा , कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी के मार्गदशन में ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना चलाया जा रहा है इसी के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम मुस्की के आंगनबाड़ी केंद्र सही पोषण देश रौशन के तहत सर्वे कार्य किया गया। सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुष्मिता ध्रुव ने बताया इस केंद्र में बच्चो की दर्ज संख्या 18 है जिसमे 9 बालक व 9 बालिका है कुपोषित बच्चों में एक गंभीर कुपोषित और 4 मध्यम स्तर में कुपोषित है गर्भवती माता 8 व धात्री माता चार है जिन्हे समय समय पर टीकाकरण खानपान और स्वच्छता के संबंध में जानकारी देते है सर्वे कार्य के दौरान गांव की गलियों में पढ़ाई तुहर द्वार के तहत नारा लेखन “ब्लू ब्रिगेड ने ठाना है ,अशिक्षा दूर भगाना है” नारा के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक अभियान चलाया, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 108 के बारे में जानकारी अवगत कराते हुए बच्चों के अधिकार एवं उनके पोषण के प्रति आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। यह स्वयंसेवा कार्य स्वयंसेवक कुलेश्वर साहू ,मेघराज साहू ,पुरुषोत्तम प्रजापति द्वारा चलाया गया । इसी क्रम में महासमुंद ब्लॉक के ग्राम कुकराडीह में प्रकाशमणि साहू ,सुशील निषाद ,अजय साहू डीगेश प्रसाद,निखिल साहू, जागेश साहू ,खेमू दीवान,इशांत साहू द्वारा ,ग्राम पंडरीखार में रमन ठाकुर द्वारा, ग्राम मचेवा में स्वयंसेविका ढालेशरी साहू, रोशनी राजपूत के द्वारा, ग्राम भोरिंग ने भूपेंद्र साहू, तिलक चंद साहू, वीरेंद्र साहू, भूपेश साहू, डीगेश्वर साहू द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।