माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के रासेयो ने सफाई कर दिए जागरूकता का संदेश..

माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के रासेयो ने सफाई कर दिए जागरूकता का संदेश..

October 31, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 31 अक्टूबर 2021/भारत सरकार के आदेशानुसार स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी के निर्देशन में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के द्वारा अपने ग्राम एवं महाविद्यालय की कर्मा वाटिका में स्वच्छता कार्य किए। जिसके अंतर्गत उन्होंने जंगली घास और अनचाहे पौधों की कटाई कर वाटिका को स्वच्छ एवं व्यवस्थित किया। साथ ही कुमारी झरना ने अपने ग्राम में स्कूल के सामने और गांव के पानी की व्यवस्था केआस- पास, साफ- सफाई कर गांव के लोगों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। जिससे लोगो को पेयजल स्वच्छ प्राप्त हो। और कचरे में पानी जमा ना हो। बिमारियों से लोगों को जागरूक किया गया।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने स्वयंसेवकों के इस प्रकार स्वच्छता कार्य की प्रशंसा की और इसी प्रकार समाज सेवा में जुड़कर अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
स्वच्छता कार्य में स्वयंसेवक कुमारी मुस्कान साहू, मनीषा, झरना साहू ,चांदनी, मेघा ,ज्योति ,पूजा , टिकेश्वरी , योगिता ,भूमिका ,सबा परवीन एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित होकर इस कार्य को सफल बनाया।