कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी कि बलिदान दिवस एवं सरदार पटेल का जयंती मनाई..
October 31, 2021
महासमुंद 31अक्टूबर 2021/ कांग्रेस भवन महासमुंद में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,प्रियदर्शनी,आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जिसे भारत वर्ष लौहपुरुष कहते हैं,उनकी जन्म जयंती के अवसर पर डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में एवं विनोद सेवनलाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव तथा अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के सानिध्य में समस्त कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी जी के विशाल व्यक्तित्व के ऊपर सभी ने अपने-अपने विचार रखें, इंदिरा गांधी जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बना दी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की नेता के रूप में अपने आप को स्थापित की। जिस कारण विपक्ष के नेता भी उन्हें दुर्गा स्वरूप की उपाधि देते थे। ऐसी शख्सियत का जन्म लेना आज के समय असंभव है अब के नेता सिर्फ “मन की बात” बस करना जानते हैं पाकिस्तान और चीन यहां तक बांग्लादेश भी आज भारत को आंख दिखाने लगा है अगर आज इंदिरा गांधी जी और वल्लभ भाई पटेल रहते तो भारत की आज यह स्थिति नहीं होती ।
भारत के महान विभूतियों को श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव,डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाअध्यक्ष,अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष बीज विकास निगम,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,ढेलु निषाद ग्रामीण अध्यक्ष,मकसूदन लाल चंद्राकर पूर्व संसदीय मंत्री,दाऊलाल चंद्राकर सदस्य बीज अनुसंधान,कृष्णा चंद्राकर उपाध्यक्ष ना.प.प,सुरेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष,गुरमीत चावला प्रभारी महामंत्री,राशि महिलांग नेता प्रतिपक्ष,सेवनलाल चंद्राकर,हुलास गिरी गोस्वामी,मनोज कांत साहू,डॉ.तरुण साहू,राजू साहू,सुनील चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,अनवर हुसैन,जावेद चौहान,तुलसी साहू,तारा चंद्राकर,शकुन चंद्राकर,अन्नु चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,सती चंद्राकर,निर्मला चंद्राकर,भारत बुंदेला,नारायण नामदेव,नितेन्द्र बेनर्जी,प्रकाश आजमानी,लखन चंद्राकर,हर्षित चंद्राकर इमरान कुरेशी,विनोद युगर,अब्दुल जावेद जाफरी,पुनीत पटेल,मोती साहू,दिनेश दुबे,संतोष ठाकुर,सतीश कन्नौजे,रेखराज पटेल,जॉनी खान,चंद्रेश साहू,कुणाल चंद्राकर,लालू पटेल इन सभी कांग्रेसजनो ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किये।आभार प्रदर्शन गुरमीत चावल ने व्यक्त किया।