खुलेआम चल रहा है कुरूद सहित कुरुद क्षेत्र में सट्टे का कारोबार, कार्यवाही का ना होना संदेहप्रद…
October 9, 2021
धमतरी 09 अक्टूबर 2021/ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार शराब सट्टा जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थानों को कई बार हिदायत दिया गया है तथा लगातार उस क्षेत्र में भी कार्यवाही किया जा रहा है। धमतरी जिले में नए पुलिस अधीक्षक एवं उनके पूरी टीम की भारी प्रशंसा हो रही है जिसका मुख्य कारण कम वक्त में घटित अपराध की अपराधी को पकड़ कर ला कप में डालना है। लेकिन कुरुक्षेत्र के ग्रामीण कुरूद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सट्टा के कारोबार परेशान है।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद में स्टेट बैंक के सामने, पचरी पार, राजिम रोड, नहर के नीचे, कालेज गली अंदर, शमशान घाट, सतनामी मोहल्ला सहित भाटागांव, मरौद, बगदेही, डाडेसरा, छाती, चर्रा, चरमुड़िया, भालूकोना, बानगर में खुलेआम सट्टा का कारोबार जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया है कि इस तरह के अवैध कारोबारियों पर शक्त से शक्त कार्यवाही कर अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग किये है।