मरीज एवं उनके परिजनों से नजर चुराकर अस्पतालों से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्त में.. 13 नग मोबाइल जप्त…

October 9, 2021 0 By Central News Service


धमतरी 09 अक्टूबर 2021/ शहर क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों एवं सब्जी मार्केट से मोबाइल चोरी करने की लगातार शिकायतें व रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी कोतवाली को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं चोरी गए माल माशरुका व अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में सिविल ड्रेस में टीम लगाकर सघन पतासाजी की गई। साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया।

विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचना की तस्दीक करने हेतु कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संदेही विकास शेंडे उर्फ विक्की को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही ने किसी भी घटना में संलिप्त होने से इनकार किया किंतु बार-बार की गई पूछताछ में अलग-अलग कहानी बताने पर अंततः वह फस गया और धमतरी शहर में घूम-घूमकर शहर स्थित अस्पतालों से कई मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही 2-3 माह पूर्व भिलाई से होंडा साइन मोटरसाइकिल की भी चोरी करना बताया। जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के कुल 13 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती करीबन 147500/-रु एवं लाल-काले रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल कीमती 55000/- जुमला कीमती 2,02,500/-रुपये बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त बरामद मोबाइलों के धारकों की पतासाजी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी से बरामद मशरुका-

  1. विभिन्न कंपनियों के कुल 13 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती करीबन 147500/-रु एवं
  2. लाल-काले रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल कीमती 55000/-रुपये
    जुमला कीमती 2,02,500/-रुपये गिरफ्तार आरोपियों का नाम
    विकास शेंडे उर्फ विक्की पिता संजय शेंडे उम्र 28 वर्ष साकिन शंकरपुर राजनांदगांव थाना चिखली जिला राजनांदगांव हाल मुकाम- ग्राम हटकेसर गौरा चौरा के पास धमतरी जिला धमतरी

संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक विजय पति, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, डुगेश्वर साहू एवं बीजेश दास की सराहनीय भूमिका रही।