धमतरी सदर बाजार स्थित सकलेचा ब्रदर्स में 77 लाख 33हजार हुए रूपये के सोने-चांदी के गहनों व नगदी रकम की चोरी का हुआ खुलासा…

धमतरी सदर बाजार स्थित सकलेचा ब्रदर्स में 77 लाख 33हजार हुए रूपये के सोने-चांदी के गहनों व नगदी रकम की चोरी का हुआ खुलासा…

October 9, 2021 0 By Central News Service

धमतरी 09 अक्टूबर 2021/ जिले के ज्वेलर्स दुकान पर हुई चोरी का धमतरी पुलिस ने 5 दिन के भीतर गहनों के साथ चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है। धमतरी पुलिस के मुताबिक दिनांक 02. अक्टूबर 2021 की दरम्यानि रात्रि सदर बाजार धमतरी स्थित संकलेचा ज्वेलर्स एवं प्रवीण ज्वेलर्स में लाखों रूपये की ज्वैलरी एवं नगदी रकम चोरी होने सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरूण जोशी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक केसरी, सायबर सेल धमतरी, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, अर्जुनी, यातायात प्रभारी अपने दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल प्रार्थी राजकुमार सकलेचा एवं प्रवीण ज्वेलर्स की दुकान का है जहां ऊपर मंजिल में प्रार्थीगण अपने परिवार के साथ निवासरत है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल पुलिस डॉग एवं एफएसएल टीम को मौके पर पहुंचने निर्देशित किये। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा एफएसएल टीम द्वारा मौके पर मिले संदिग्ध अंगुल चिन्हों सहित अन्य भौतिक साक्ष्यों को संकलित किया गया।

प्रार्थी राजकुमार संकलेचा निवासी सदर उत्तर वार्ड धमतरी के संकलेचा ज्वेलर्स व मकान अंदर रखी लोहे की आलमारी को तोड़कर उसमें रखे छोटे-बड़े प्लास्टिक डिब्बों व पर्स में रखे सोने-चांदी के आभूषण कीमती 20.58,000/-रू एवं नगदी रकम 6,70,000/-रु कुल 27,28,000/- रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 409/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी प्रवीण संकलेचा निवासी सदर उत्तर वार्ड धमतरी प्रवीण ज्वेलर्स दुकान के दराज का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे छोटे-बड़े प्लास्टिक डिब्बों व पर्स में रखे सोने-चांदी के आभूषण कीमती 50,00,000/- रूपये एवं नगदी रकम 5000/- कुल 50,05,000/-रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 410/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का काफी गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका की त्वरित पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में 14 सदस्यीय टीम गठित कर टीम में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास से परिस्थितिजन्य साक्ष्य संकलित कर बारीकी से उसका विश्लेषण किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के घटनास्थल पहुंचने एवं घटना कारित करने के बाद भागने हेतु प्रयुक्त संभावित स्थानों से तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर बारीकी से विश्लेषण किया। अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका की पतासाजी के दौरान अज्ञात संदेही रात्रि में घटनास्थल से एक नीले रंग का बैग पकड़कर जाते ज्ञात हुआ। संकलित तकनीकी साक्ष्यों के अवलोकन पर पाया गया कि 2 संदेही आरोपी घटना कारित करने हेतु रिसाईपारा धमतरी, नगर पालिका स्कूल के तरफ से सुपर एक्सल टीव्हीएस मोटरसायकल से ईतवारी बाजार की ओर आते दिखे है। जिसे आधार मानकर हुलिया के आधार पर सुपर एक्सल टीव्हीएस मोटरसायकल चालक संदेही टिकरापारा धमतरी में देखे जाने की सूचना मिली तस्दीक करने पर संदेही आरोपी के टिकरापारा से बाहर निकलने का कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिसके आधार पर टिकरापारा के आसपास संदेहियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक हिदायत देकर रवाना किया गया। इस दौरान पता चला कि उक्त हुलिया का व्यक्ति टिकरापारा में किराये से निवासरत् अशोक नायक के यहां 2-3 दिन पहले दो पहिया वाहन में आया था, जो दिनांक 02.10.2021 के सुबह करीब 8.00 बजे जाते देखा गया है। उक्त जानकारी व घटना में संलिप्तता होने के पूर्ण संदेह पर अशोक नायक को उसके सकूनत से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसका रिश्तेदार (साला) रवि वाघाडे अपने मामा देवराज वर्मा के साथ दिनांक 30.09.2021 को इसके घर आये थे और रात्रि में तीनों सदर बाजार में रेकी करने गये थे। दिनांक 01-02.10.2021 की दरम्यानि रात्रि में रवि और देवराज टीव्हीएस एक्सल मोटर सायकल में चिन्हित किये गये ज्वेलरी दुकान में चोरी करने गये जो सुबह करीब 4.30 बजे वापस आकर बताये कि काम हो गया तथा देवराज एक बड़ा सा बैग रखा था जो मकान के छत में जाकर चोरी किये सामान का आपस में बंटवारा किये तथा देवराज वर्मा उसी दिन सुबह अपने मोटर सायकल से अपने घर बिलासपुर चला गया है तथा रवि वाघाडे भी अपने किराये के घर कुम्हारपारा धमतरी चला गया। उक्त जानकारी के आधार पर संदेही अशोक नायक के साथ रवि वाघार्ड के मकान कुम्हार पारा धमतरी जाने पर वह अपने सकुनत में नहीं मिला। उसकी पत्नि रोशनी वाघाडे से पूछताछ करने पर रायपुर अपने जीजा के घर जाना बतायी।

ऐसे पकड़े गये आरोपी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत मॉनीटरिंग व निर्देशन पर गठित टीम एवं सायबर सेल धमतरी के निरीक्षक भावेश गौतम, उनि० नरेश बजारे व स्टाफ की दो टीमों में विभक्त कर अरोपियों के पतासाजी हेतु तत्काल रायपुर की ओर रवाना किया गया, जो मुख्य आरोपी देवराज वर्मा अपना लोकेशन लगातार परिवर्तित करता रहा। टीम द्वारा लगातार पीछा कर रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में दोनों तरफ से घेराबंदी किया गया, किन्तु आरोपी भनक लगते ही पुलिस को देख कर धनेली की ओर भागने लगा, जिसका पीछा करने पर आरोपी स्कूटी को छोड़कर भागने लगा। टीम के आरक्षक मुकेश मिश्रा द्वारा पकड़ने पर आरोपी देवराज वर्मा द्वारा पत्थर से हमला कर छुडाकर खेत की ओर भागा। आरोपी के हमला करने से आरक्षक मुकेश के दाहिना हाथ में चोट भी आयी। टीम द्वारा चारों तरफ से खेतिहर जमीन की घेराबंदी कर सघन तलाशी लिया गया. आरोपी देवराज वर्मा धान फसल के बीच में छुपा हुआ था जिसे निरीक्षक भावेश गौतम द्वारा पकड़ा गया। अन्य आरोपी अशोक नायक को उसके ससुराल भवानी नगर कोटा रायपुर एवं कैलाश बैरागी को उसके किराये के मकान भवानी नगर रायपुर तथा आरोपिया रोशनी बाधाडे को उसके घर कुम्हार पारा धमतरी से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में धारा 212, 34 भादवि जोड़ी जाकर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी रवि वाघाड़े घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर सायबर टीम द्वारा दबिश दिया गया, पता तलाश जारी है।

आरोपियों के कब्जे से कुल बरामद मशरूका –

  1. 04 नग गले का हार सोने का वजनी 100 ग्राम कीमती करीब 4,80,000/
  2. 04 नग सोने का चुडी वजनी 38 ग्राम कीमती करीब 1,80,000/-२०
  3. 01 जोडी सोने का झुमका, 03 नग सोने का इयरिंग,
  4. 09 नग सोने की अंगुठी वजनी 33 ग्राम कीमती करीब 1,50,000/- रू०
  5. 02 नग सोने का ब्रेसलेट वजनी 41 ग्राम कीमती करीब 1,84,000 /-रू०
  6. 01 नग सोने का पैण्डल 6 ग्राम कीमती करीब 27,000/- रू०
  7. 100 ग्राम सोने का जेवर गलाया हुआ कीमती करीब 4,80,000 /- रू०
  8. 01 नग चांदी का गिलास वजनी 37 ग्राम कीमती करीब 2,000/- रू०
  9. 10 नग गोल गेहु दाना 05 ग्राम कीमती करीब 20,000 /-रू
  10. एक जोडी सोने का झुमका 16 ग्राम कीमती करीब 76,800 /- रू०
  11. एक नग सोने के रानी हार 32 ग्राम कीमती करीब 1,53,000/- रू०
  12. एक जोडी चांदी के पायल 48 ग्राम कीमती करीब 2800/- रू०
  13. एक नग चांदी का चैन 47 ग्राम कीमती करीब 2800 /- रू०
  14. एक जोडी विछिया 18 ग्राम कीमती करीब 1000 /- रू0
  15. एक जोडी चांदी के पायल 90 ग्राम कीमती करीब 5400/- रू०
  16. 66 नग सोने का लेडिस अंगुठी वजनी 162 ग्राम कीमती करीब 7,77,000 /- रू०
  17. 61 नग सोने का स्टोन टाप्स वजनी 94 ग्राम कीमती करीब 4,23,000 /- रू०
  18. 77 नग सोने का टाप्स वजनी 110 ग्राम कीमती करीब 5,20,000 /- रू०
  19. 140 नग सोने का बाली 100 ग्राम कीमती करीब 4,80,000/- रू०

20.51 नग चांदी का चैन वजनी 1.635 ग्राम कीमती करीब 90,000 / – रू०

  1. 12 नग चांदी का बचकानी करधन वजन 350 ग्राम कीमती करीब 20,000/ रू०
  2. 77 जोडी चांदी का चुटकी एवं बिछिया वजन 486 ग्राम कीमती करीब 29,000 / – रू०
  3. 36 नग चांदी का ब्रेसलेट वजन 1.174 ग्राम कीमती करीब 70,000 / – रू०
  4. एक काले रंग का लोहे का एयर गन पिस्टल जिसमे प्लास्टिक का बना गोली 21 नग एवं लोहे का छर्रा 90 नग
  5. 02 नग लोहे का सुम्बा, एक पेंचकस, एक पेन्चिस, एक लाल रंग का टार्च 26. एक नग TVS JUPITER ZX NEW SOLD कीमती करीब 90,860रू0 27. एक नग MESTRO EDGE (VX) कमांक CG 10 AG 9833 कीमती 85,000रू0
  6. एक नग TVS JUPITER ZX NEW SOLD कीमती करीब 90,860रू०
  7. एक नग MESTRO EDGE (VX) क्रमांक CG 10 AG 9833 कीमती 85,000रू०

28 एक नग TVS XL 100 HAVY DUTY के CG 05 AL 6739 कीमती करीब 25,000रू0

29.02 नग VIVO कम्पनी का तथा Samsung कंपनी का मोबाइल सेट कीमती करीब 39,000/- रू०।

  • नगदी रकम 3,10,000/-रू० सभी नोट 500-500/-रू के
  • एक नीले रंग का टोपी NIKE, एक कैपरी (चड्डा) स्लेटी रंग, एक गहरा नीला एवं आसमानी रंग टी शर्ट जिसे आरोपी घटना के समय पहना था।
  • एक मटमैला रंग का जीस का थैला जिसके अंदर घटना को कारित करने का औजार रखा है।
  • गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
  • देवराज वर्मा पिता स्व० फागुराम वर्मा उम्र 40 वर्ष सा० ओमनगर जरहाभाठा कालोनी थाना सिविल लाईन बिलासपुर जिला बिलासपुर (छ0ग0) स्थायी पता ग्राम उसलापुर थाना संकरी जिला बिलासपर (छ0ग0)
  • अशोक नायक पिता शांतिलाल नायक उम्र 27 वर्ष सा0 टिकरापारा धमतरी स्थायी पता ग्राम पिलेरखेडी थाना आगर जिला आगर (म०प्र०) 03. कैलाश बैरागी पिता रामलाल बैरागी उम्र 34 वर्ष सा० भवानी नगर रायपुर थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर (छ0ग0) स्थायी पता ग्राम लक्ष्मीनगर वार्ड नं. 25 थाना घोबी चौराहा जिला साजापुर (म०प्र०)
  • रोशनी चाघाडे पति रवि वाघाडे उम्र 27 वर्ष सा० हाल पता कुम्हारपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ0ग0) स्थायी पता कोटा तालाब पार शिव मंदिर के पास रायपुर व गोंदिया फुलचुर बस स्टाप महाराष्ट्र।
  • फरार आरोपी का नाम

रवि वाघाडे पिता परस वाघाडे, उम्र करीबन 40 वर्ष सा० हाल पता कुम्हारपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ0ग०) स्थायी पता कोटा तालाब पार शिव मंदिर के पास रायपुर व गोंदिया फुलधुर बस स्टाप महाराष्ट्र

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम, निरीक्षक भुनेश्वर नाग, गगन बाजपेई, उमेद टण्डन, उप निरीक्षक नरेश बजारे, रमेश साहू, सउनि राजेन्द्र सोरी, प्रआर अनिल यदु, देवेन्द्र राजपूत, राकेश मिश्रा, विजय पति आरक्षक कमल जोशी, धीरज डडसेना, आनंद कटकवार, सितलेश पटेल, झमेल सिंह राजपूत, कृष्णा पाटिल, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी, हरीश साहू, सागर मिश्रा, दिनेश तुरकाने, डुगेश्वर साहू, राजकुमार शुक्ला, मआर अमृता मत्स्यपाल, सबा मेमन का सराहनीय योगदान रहा।