मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद का दुरूपयोग कर रसुखदार लोगो को पहुंचाया जा रहा आर्थिक सहायता, अपने हि पार्टी के लोगों को प्राथमिकता देकर कांग्रेस पार्टी ने जगजाहिर किया – देवेंद्र चंद्राकर
October 3, 2021महासमुन्द 02 अक्टूबर 2021/भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक युवा नेता देवेंद्र चन्द्राकर जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के स्वेच्छा अनुदान मद का कांग्रेस सरकार में दुरुपयोग हो रहा है। जिसमें जिले के कुछ लाभार्थी निर्धन नही बल्कि बहुत सम्पन्न परिवारो से आते है जिनको आथिर्क सहायता के रूप से अन्य हितग्राहियों की अपेक्षा ज्यादा राशि भी स्वीकृत की गई है।। उक्त योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले के 19 लोगो को स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह अनुदान राशि ऐसे गरीब परिवारो को दिया जाता है जो आर्थिक तंगी में जीवन यापन कर रहे हो या जिनके परिवार में किसी को गंम्भीर बीमारी है उनके उपचार हेतु या बच्चों की शिक्षा में आ रही आर्थिक बाधा हेतु या ऐसे निर्धन परिवार जिनको आर्थिक तंगी के चले गुजर बसर करना मुश्किल हो रहा हो, जैसे कारणों के लिये इस योजना के तहत सरकार गरीबो की आर्थिक रूप से मदद करती है इस योजना का लाभ जिले के कुछ ऐसे निर्धन लोगो को दिया जा रहा है। जिनके पास पत्थर फैक्ट्री खदान के साथ आर्थिक रूप से बहुत ही सुदृढ़ भी है 2 लाख की आर्थिक मदद शिक्षा के लिये ऐसे परिवार को दिया जा रहा है, जो शहर के सभ्रांत परिवारो में से है सम्पन्न विधायक प्रतिनिधि परिवार के साथ जिले के 3 हितग्राही ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है। जो कि बहुत सम्पन्न है इसमे कुछ बहुत अच्छे स्तर के व्यापारी भी है जो आर्थिक संपन्नता के साथ जीवन यापन कर रहे है।
दुख इस बात का है कि जिन परिवारों को वास्तविक रूप में इनकी आवश्यकता है उनको यह राशि प्राप्त नही हो पा रही है और यंहा अपने ही लोगो मे बंदर बांट का खेल चल रहा है। ज्यादा राशि ऐसे हितग्राहियो को स्वीकृत की गई है जो आर्थिक सम्पन्न है और जिनको वास्तविक रूप से जरूरत है उनको बहुत कम जैसे 20 हजार या 50 हजार ही स्वीकृति की गई। उक्त योजना में नियमों को दरकिनार करते हुए ये महासमुंद जिलें की ही बात नही है। इस योजना को नियम के तहत सरकार को सही लाभार्थियों को मिलना चाहिये ।
मैं मुख्यमंत्री जी से इस विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी बात पहुंचाना चाहता हूं की गरीबों के हक मार कर सम्पन्न लोगों की झोली भरना बन्द करें, आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाकर गरीबो का हक मारने वाले ऐसे दोगले सरकार को अलविदा कर भ्रष्ट सरकार को जनता के सामने बेनकाब करेंगे , केन्द्र में जैसे एक परिवार हि पार्टी चलाते हैं उसी प्रकार महासमुंद जिले में भी एक पार्टी अपने लोगों को लाभ दिलाने में सहायक बने हैं। इससे जाहिर होता है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के साथ-साथ जिला भी परिवार एवं पार्टी वाद को बढ़ावा दे रहा है।
आज विज्ञप्ति देते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक देवेंद्र चंद्राकर जी ने कहा कि राज्य में ढाई-ढाई साल कि नौटंकी कर विकास कार्य को रोकें रखें है। वही अपने ही पार्टी के लोगों को प्राथमिकता दे कर , कांग्रेस पार्टी ने सिद्ध ने कर दिया है। राजनीति चाहें केन्द्र कि हो या राज्य कि पार्टी घर कि होनी चाहिए।