7 अक्टूबर डॉ. रमन सिंह जी प्रधानमंत्री उज्जवला गैस वितरण में बागबाहरा आएंगे -अलका चंद्राकर

7 अक्टूबर डॉ. रमन सिंह जी प्रधानमंत्री उज्जवला गैस वितरण में बागबाहरा आएंगे -अलका चंद्राकर

October 3, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 03 अक्टूबर 2021/भारतीय जनता पार्टी के सेवा एवं समर्पण अभियान के समापन समारोह में डॉ. रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का 7 अक्टूबर को बागबाहरा आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस दो के 2000 महिला हितग्राहियों को कृषि उपज मंडी बागबाहरा परिसर में उज्जवला गैस वितरित करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशन कार्ड धारी महिला बहनों को थैला वितरण करेंगे।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत अब तक खल्लारी विधानसभा के 25000 महिला बहनों को ओम चंडी इंडेन द्वारा गैस वितरित की जा चुकी है, एवं अन्य एजेंसी द्वारा लगभग 15000 बहनों को कुल 40000 महिला बहन के खल्लारी विधानसभा से लाभान्वित हुई हैं। वर्तमान में पीएम युवा दो अंतर्गत 5000 महिला बहनों को वितरण का लक्ष्य है। जिसमें से अभी 2000 महिला बहनों को 7 तारीख को मुख्यमंत्री के हाथों वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
ओम चंडी इंडेन बागबाहरा द्वारा अब तक 25000 महिला बहनों को उज्जवला गैस वितरण किया जा चुका है एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-02 अंतर्गत 5000 बहनों को वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें से 2000 महिला बहनों को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों वितरण किया जाएगा उक्त कार्यक्रम कृषि उपज मंडी बागबाहरा में दिन गुरुवार 7 अक्टूबर समय 12:00 बजे नियत की गई है। क्षेत्रवासियों महिला हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई। उक्त जानकारी अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने एक विज्ञप्ति में दी।