महासमुंद कांग्रेसजनों ने गांधी कांग्रेस भवन में मनाया गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी कि जयंती

महासमुंद कांग्रेसजनों ने गांधी कांग्रेस भवन में मनाया गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी कि जयंती

October 3, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 03 अक्टूबर 2021/ स्थानीय गांधी भवन में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती के उपलक्ष में कांग्रेसजनों के द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि भेंट किया गया। महात्मा गांधी जी के विचारों को पुण्य स्मरण करते हुए एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा भारत देश के लिए किए गए प्रधानमंत्री काल में अमूल्य योगदान के लिए समस्त सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी डॉ. रश्मि चंद्राकर ने महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व पर रोशनी डालते हुए कहीं की महात्मा गांधी जी के अनेक व्यक्तित्व रहे जिसमें प्रमुख रुप से उनका सामाजिक व्यक्तित्व एवं राजनीतिक व्यक्तित्व एक आदर्श के रूप में याद किया जाएगा। राजनीतिक रूप में अहिंसा वादी एक नया प्रयोग आरंभ करके उन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए उन्होंने अनेकों कार्य किए जिससे समाज के रूढ़िवादी नियमों को तोड़ते हुए जातीय भेदभाव, छुआछूत जैसे सामाजिक बुराई को दूर करने का उनका प्रयास समाज उत्थान के अनेकों कार्य किए जिससे आज वर्तमान भारत का परिदृश्य बदला हुआ है गांधी जी ने देश मे साफ-सफाई का एक अभियान चलाया, लाल बहादुर शास्त्री जी के जय जवान जय किसान के नारों ने देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी,इन नारो से आज भी देश मे एक जोश भर देता है इन नारो को आज भी देश याद करते हैं, लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी एवं इमानदारी का कायल आज भी पूरा देश है इन दो महान हस्तियों का भारत में जन्म लेना ही भारत का सौभाग्य रहा।लाल बहादुर शास्त्री जी ने श्वेत क्रांति हरित क्रांति जैसे अनेक योजनाओं को क्रियान्वयन कर देश में विकास की धारा बहाने में अहम भूमिका रही।जिससे आज हम कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। गांधी कांग्रेस भवन में कार्यक्रम के पश्चात सभी कांग्रेसजन पैदल गांधी चौक पहुंच कर गांधी जी की प्रतिमा मैं माल्यार्पण किया, तत्पश्चात लाल बहादुर शास्त्री चौक में समस्त कांग्रेसजनों द्वारा शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

उक्त कार्यक्रम में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,दाऊलाल चंद्राकर सदस्य बीज अनुसन्धान,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,न.पा.उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,सेवनलाल चंद्राकर,गौरव चंद्राकर,हुलाश गिरी गोस्वामी,शहर महिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन,तारा चंद्राकर,शकुन चंद्राकर,ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,माया पांडे,लक्ष्मी सोनी,मृत्युंजय बोस,वीरेंद्र चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,राजू साहू,दिलीप जैन,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,गोविंद साहू,पुनीत पटेल,लखन चंद्राकर,बसंत चंद्राकर,मनोहर ठाकुर,अजय थवाईत,हर्षित चंद्राकर,गिरजा शंकर चंद्राकर,चमन लाल चंद्राकर,इमरान कुरेशी,लोकु साहू,मदन भारती,भरत बुंदेला,रवि साहू,निर्मल जैन,नितेन्द्र बेनर्जी,रेखराज पटेल,चंद्रेश साहू,आलोक पांडे,मोती साहू,लीलू साहू,कुणाल चंद्राकर लालू पटेल एंव अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल एंव आभार प्रदर्शन राजू साहू ने किया।