पहले अभ्यास मैच में उमेश, अश्विन का उम्दा प्रदर्शन, ग्रीन के शतक से ऑस्ट्रेलिया ए मजबूत
December 7, 2020मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में खेलना तय है। तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए दौड़ में शामिल उमेश ने 18 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने 19 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट चटकाए। उमेश ने सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (एक) और जो बर्न्स (चार) को पविलियन भेजा। अश्विन ने 19 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए हरफनमौला ग्रीन ने शेफील्ड शील्ड का अपना फॉर्म जारी रखते हुए 173 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने राष्ट्रीय कप्तान टिम पेन (44) के साथ छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की।
इससे पहले एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ए के पांच विकेट 98 रन पर गिर गए थे। ग्रीन ने आठवें विकेट के लिए तेज गेंदबाज माइकल नासिर (33) के साथ 49 रन जोड़े। भारत ने नई गेंद से अच्छी शुरूआत की और उमेश ने ऑफ स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर पुकोवस्की को पॉइंट में शुभमन गिल के हाथों लपकवाया।
बर्न्स ने विकेट के पीछे ऋद्घिमान साहा को कैच थमाया। कप्तान ट्रेविस हेड (18) और मार्कस हैरिस (35) ने 55 रन की साझेदारी की। सिराज ने हेड को 21वें ओवर में आउट किया। वहीं अश्विन ने हैरिस को स्लिप में रहाणे के हाथों लपकवाया। अश्विन ने 31वें ओवर में निक मेडिनसन (23) को भी LBW आउट किया। इसके बाद ग्रीन और टिम पेन ऑस्ट्रेलिया ए को चाय तक पांच विकेट पर 186 रन तक ले गए।
ब्रेक के बाद उमेश का एक बाउंसर पेन को हेलमेट पर लगा। इसके बाद एक रन और बनाकर पेन बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में पृथ्वी साव को कैच देकर लौटे। दूसरी ओर सिराज ने जेम्स पेटिन्सन (तीन) के रूप में दूसरा विकेट लिया। दूसरी स्लिप में 24 के स्कोर पर हनुमा विहारी से और 78 के स्कोर पर विकेटकीपर साहा से जीवनदान पाने वाले ग्रीन ने 81वें ओवर में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।