कांग्रेस के बुथ सेक्टर जोन का होगा पुनर्गठन- गिरीश दुबे।

कांग्रेस के बुथ सेक्टर जोन का होगा पुनर्गठन- गिरीश दुबे।

September 27, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 27 सितंबर 2021। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने बुथ स्तर पर अपनी एक्सरसाईज शुरू कर दी है। जिसको देखते हुए आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुथ सेक्टर और जोन के पुनर्गठन के संबंध मे महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन मे आयोजित की थी।
बैठक मे राज्यसभा सांसद छाया वर्मा विधायक विकास उपाध्याय खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन राम गोपाल अग्रवाल प्रभारी महामंत्री रवि घोष प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर सभापति प्रमोद दुबे अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा कन्हैया अग्रवाल विधानसभा प्रभारी आलोक चंद्रकार राजेश चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियो एवं पार्षदो से बुथ स्तरीय कमेटी के विस्तार के संबंध मे सुझाव मांगा गया साथ ही मतदाता सूची के पुनिरीक्षण एवं जवाहर बाल मंच के माध्यम से युवाओ को जोड़ने के संबंध मे चर्चा हुई।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी की प्रत्येक बुथ सेक्टर एवं जोन मे 21-21 लोगो की कार्यकारणी का गठन किया जायेगा जिसमे सियान जवान महिला एवं सोशल मीडिया से जुड़े लोागो का टीम तैयार किया जायेगा।

बुथ कमेटी के लोगो को समय समय पर बैठको का आयोजन करना सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार करना प्रत्येक मतदान केंद्र मे बुथ एजेंट की नियुक्ति करना स्वसहायता समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन क्रिकेट टीम गणेश एवं दुर्गाेत्सव समिति किराना नाई एवं चाय की दुकान रामायण मंड़ली समाज से जुड़े लोगो की सूची बनाकर उनसे लगातार संपर्क करना।

सेक्टर कमेटी की जिम्मेदारी रहेगी वह प्रतिमाह बैठको का आयोजन करना बुथ स्तरीय सम्मेलन करवाना समाज के प्रमुखो की बैठक करना एवं सेक्टर मे पदयात्रा कर घर घर जाकर संपर्क करना।

जोन कमेटियो की जिम्मेदारी होगी कि वह समय समय पर सेक्टर एवं बुथ कमेटियो की मॉनेटरिंग करे। जोन के पदाधिकारियो को प्रभार सौंप नियमित दौरा करना। जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करना । ब्लॉक सेक्टर एवं बुथ कमेटियो का आपसी सामंज्यस स्थापित करना। जोन के प्रभावशील समाज के प्रमुखो से सतत संपर्क करना एवं जोन क्षेत्र मे प्रदेश की नेताओ की सभा कराना।

इस कार्यक्रम मे पार्षदगण एल्डमेन ब्लॉक अध्यक्ष छाया पार्षद एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।