महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में “राष्ट्रीय सेवा योजना” स्थापना दिवस मनाया गया
September 24, 2021
महासमुंद 24 सितंबर 2021/शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य व अन्य प्राध्यापक गण व स्टाफ गणों का एनएसएस बैच लगाकर स्वागत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार देवांगन ने छात्राओं को उद्बोधन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद व अन्य महापुरुषों के प्रेरक वाक्य हमें जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं इसलिए हमें उन पर अमल करना चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शीलभद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के वाक्य “जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते” इस वाक्य की गहराई को समझाते हुए छात्राओं को जीवन में ऐसे वाक्यों से प्रेरणा लेने के लिए कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए छात्राओं को इसके महत्व की जानकारी दी और उन्हें बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से केवल व्यक्तित्व विकास ही नहीं राष्ट्र के प्रति सेवा भाव भी जागरूक होता है। रेड क्रास अधिकारी डॉक्टर स्वेतलाना नागल ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं समाज सेवा के द्वारा शिक्षा को छात्राओं को याद दिलाते हुए अपने जीवन में भी लक्ष्य निर्धारित कर आगे कार्यरत होने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक वीके साहू , ग्रंथपाल अजय श्रीवास, फलेश दीवान, गजपति पटेल एवं एवं महाविद्यालय की छात्राएं व स्वयं सेवक डीगेस्वरी, प्रेरणा, यमुना, भूमिका, झरना, पूजा , मुस्कान, भावना, सना, रितु, सबा, लक्ष्मी, ज्योति, मनीषा उपस्थित थे।