महासमुंद-हाथी के हमले में मृत ग्रामीण के घर पहुंचे जुगनू, अधिकारियों से कहा 24 घंटे में 6 लाख मुआवजा दें

महासमुंद-हाथी के हमले में मृत ग्रामीण के घर पहुंचे जुगनू, अधिकारियों से कहा 24 घंटे में 6 लाख मुआवजा दें

September 13, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद13 सितंबर 2021/ कल रात को जंगली हाथियों के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार रात ग्राम झालखम्हरिया में स्थानीय निवासी परमेश्वर कमार और गौरखेड़ा के पास महासंमुद निवासी राजू विश्वकर्मा की मौत हो गई। जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ झालखम्हरिया में मृतक परमेश्वर कमार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को वन विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। साथ ही 24 घंटे के अंदर 6 लाख रुपए मुआवजा राशि उनके बैंक अकाउंट में डाले जाने हेतु विभागीय अधिकारियों से बात की।

जागेश्वर चंद्राकर ने मुआवजा की कार्यवाही शीघ्रता से की जा सके इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट शीघ्र दिए जाने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए। इस दौरान ग्राम झालखम्हरिया के सरपंच यशवंत साहू मौजूद थे।