युवाओं में निवेश के प्रति जागरूकता लाने “यंग इन्वेस्टर अवर्नेस” बेबीनार का आयोजन शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में आयोजित

युवाओं में निवेश के प्रति जागरूकता लाने “यंग इन्वेस्टर अवर्नेस” बेबीनार का आयोजन शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में आयोजित

September 13, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 13 सितंबर 2021/युवाओं में निवेश के प्रति जागरूक लाने के दृष्टिकोण से बाम्बे स्टॉक एक्चेंज के द्वारा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुन्द में आज दिनांक 13 सितम्बर 2021 को “यंग इन्वेस्टर अवर्नेस‘ विषय पर वेबीनार का आयोजन हुआ। वेबीनार के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार देवांगन ने छात्रों को अल्प बचतों को बेहतर निवेश विकल्प में विनियोजित करने के लिए प्रेरित किया।

वेबीनार में शकुन्तला पारीक, फायनेशियल एजुकेशन ट्रेनर एवं बाम्बे स्टॉक एक्चेंज के रिसोर्स पर्सन ने भविष्य के सुदृढ वित्तीय व्यवस्था करने हेतु युवाओं को अभी से ही निवेश के उद्देश्यों की ध्यान रखते हुए निवेश योजना बनाने हेतु जोर दिया। दुसरे वक्ता के रूप में फायनेंशियल एजुकेशन ट्रेनर एव बी.एस.ई. के रिसोर्स पर्सन जफरूद्दीन ने निवेश के विभिन्न विकल्पों के रूप में एफ.डी., पी.पी.एफ. म्युचल फण्ड इक्विटी निवेश, रिकरिंग डिपाजिट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करके प्रतिभागियों को जागरूक करने का प्रयास किया।

इस वेबीनार का संचालन डॉ. सरस्वती वर्मा सहायक प्राध्यापक हिन्दी विभाग ने किया।