शिक्षक-दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान September 8, 2021 0 By Central News Service ‘छत्तीस रागिनियाँ’ संस्था द्वारा दिवाकर कर एवं गौरीशंकर पंडा स्मृति शिक्षक-सम्मान-समारोह में डॉ. अरुणा चौबे, श्रीमती ज्योति बजाज वैद, श्रीमती आशा मानव, डॉ. रामानुज शर्मा, डॉ. रामलाल वर्मा, एवं डॉ. मनहरण सिंह क्षत्रिय का सम्मान किया गया। हरतालिका तीज : शादीशुदा के साथ कुंवारी भी रखती हैं व्रत, जानिए पूजा की सामग्री, विधि और मान्यताएं … राजधानी में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी , अधिकारियों को घर-घर सर्वे करने के निर्देंश..