घर का सारा बजट तहस-नहस गैस के कीमतों में उछाल ,जेब का नहीं रख रहा है ख्याल,- किसान नेता अशवंत तुषार साहू
September 6, 2021रायपुर 06 सितंबर 2021/देश में आम जनता पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है,रसोई गैस के दाम बढ़ने से देश के आम जनता नाराज हैं । मध्यम वर्गीय गरीब सभी परिवारों को व आम जनता को , बढ़ती महंगाई के बोझ का सामना करना पड़ रहा है । मंहगाई रूपी डायन अपने चरम पर है और आम आदमी महंगाई इस कदर दाब है कि वह चाह कर भी महंगाई से साथ दो-दो हाथ नहीं कर सकता ।
लगातार बढ़ रही महंगाई व रसोई गैस की कीमतों के माध्यम वर्ग गरीब लोगों को गरीबी बजट बिगड़ गया है जिसमें आम आदमी ने सरकार के प्रति गहरा रोष है। आम आदमी की जुबान पर यही शब्द है कि कीमतों की उछाल पर नहीं ख्याल गरीब सभी परिवार सहित जिन परिवारों की महिलाओं के नाम पर उसे ही नहीं थी उन्हें मुक्त सिलेंडर वह चूल्हा तो दे दिए गए हैं l लेकिन गैस के दाम बढ़ने से लाभार्थियों नहीं उन्होंने रिफिल नहीं करा पा रहा है l लगातार रसोई गैस के कीमतों में इजाफा होने से उज्जवला योजना के लाभार्थी भी सिलैंड रिफिल कराने की हामी नहीं भरने की हामी नहीं भर रहे हैं सभी परिवारों ने महंगाई के कारण गैस के चूल्हे के स्थान पर लकड़ी और कोयले का चूल्हा जलाना शुरू कर दिया है कि, पहले आदत डाल दो अब गैस महंगी कर दो फार्मूला जिओ सिम का है वक्त था 3 महीने का फ्री रिचार्ज के साथ जिओ सिम मुफ्त में ले जावो नंबर सभी जगह फैल जाने के बाद खुद से रिचार्ज करना पड़ता है ।
आम आदमी का कहना है कि रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी भी बंद कर दी गई इसे बढ़ती महंगाई में आम आदमी की कमर तोड़ रखा है ,सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ।