सुमनसंतोष साहु सभापति की अनुशंसा से क्षेत्र के स्कूलों के लिए 8.50 लाख रुपये की स्वीकृति….

सुमनसंतोष साहु सभापति की अनुशंसा से क्षेत्र के स्कूलों के लिए 8.50 लाख रुपये की स्वीकृति….

July 27, 2021 0 By Central News Service

सभापति सुमनसंतोष की अनुशंसा से क्षेत्र के स्कूलों के लिए 8.50 लाख रुपये की स्वीकृति….

जीजामगांव– जिला पंचायत धमतरी के 15वें वित्त आयोग विकास योजना वर्ष .2020 21 के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के विभिन्न स्कुलों के लिए शिक्षा मद के तहत क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सभापति महिला बाल विकास स्वास्थ्य एवं स्वच्छता श्रीमती सुमनसंतोष साहु की अनुशंसा से वाटरकुलिंग मशीन लगाने हेतु प्रत्येक स्कूलों में 50-50 हजार रुपये की राशि के साथ कुल 8 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें हायरसेकंडरी स्कूल दहदहा, दरबा, करगा , सिवनीकला, नारी, कठौली, हाईस्कूल दर्रा, कोंडापार, माध्यमिक शाला दरबा, चिंवरी, कोटगांव, चटौद, कुल्हाड़ी, बकली, मुरा तथा प्राथमिक शाला धुमा, गुदगुदा शामिल है। समस्त शाला प्रबंधन समिति पंचायत पदाधिकारी तथा क्षेत्र के जानसिंग यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, बसंत साहु जिला कांग्रेस, धरमपाल साहु, धनेश्वरी, मिलन, देवकुमारी, गिरवर, पुरषोत्तम साहु जनपद सदस्य, विश्वनाथ साहु, विजय निर्मलकर, योगेश साहु ब्लाक महामंत्री, कुलेश्वर साहु, वरेंद्र तारक, नेतराम साहु, ललतु साहु, नोहर साहु, धन्नु साहु, दुरेंद्र साहु, हेमंत नवरंगे, पुष्पेंद्र साहु, चुन्नीलाल साहु, सोमप्रकाश साहु, आकाश साहु, दयाराम, लीलाराम, हरीश मंडल, सेऊक ध्रुव, अमित चंद्राकर, धरमवीर वर्मा, नाथुसाहु, दिनेश साहु, मन्नुसाहु, देवसागर साहु, राजाराम पाल, सुखचंद सोनकर ने सभापति सुमनसंतोष साहु के प्रति आभार धन्यवाद प्रकट किए है।