प्रदेश सरकार वैक्सीन देने के बजाए शराब बेच रही : डोमेन्द्र साहू

प्रदेश सरकार वैक्सीन देने के बजाए शराब बेच रही : डोमेन्द्र साहू

May 15, 2021 0 By Central News Service



जीजामगांव– प्रदेश में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है । हर दिन इस महामारी के चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है । ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना वायरस पहुंच चुकी है । हर गांव में सर्दी खांसी और बुखार से लोग पीड़ित हैं । सभी की जांच नहीं हो रही है और न ही सभी को दवा मिल रही है । प्रदेश में टीकाकरण भी रामभरोसे चल रहा है । प्रतिदिन प्रदेश में हजारों की संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं । सैकड़ों की संख्या में लोगों की जान जा रही है । इस बीच प्रदेश सरकार की शराब की होम डिलीवरी का निर्णय गलत है । भाजयुमो नेता डोमेन्द्र साहू ने शराब की होम डिलीवरी मामले पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं । छत्तीसगढ़ की जनता को अभी शराब की नहीं बल्कि इस भयावह परिस्थिति में वैक्सीन की जरूरत है । लोगों को शराब से ज्यादा राशन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आवश्यकता है । उसकी पूर्ति करने में प्रदेश कांग्रेस सरकार नाकाम है । इस आपदा के दौर में अवसर तलाश शराब बेचकर आर्थिक स्थिति मजबूत करने में प्रदेश सरकार लगी है । छत्तीसगढ़ की जनता का दुर्भाग्य है । प्रदेश सरकार वैक्सीन , अस्पताल , दवा , राशन के लिए लाइन में लगने लोगों को मजबूर कर दिया है । कांग्रेस सरकार शराब आनलाइन देने की व्यवस्था की है जो गलत है । सरकार का यह निर्णय संवेदनहीनता को स्पष्ट रूप से दिखा रहा है ।