एयर इंडिया के विमान से उतरी कोविशील्ड की बड़ी खेप,रायपुर पहुंची

एयर इंडिया के विमान से उतरी कोविशील्ड की बड़ी खेप,रायपुर पहुंची

May 15, 2021 0 By Central News Service

रायपुर : कोरोना से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान से कोविशील्ड की बड़ी खेप पहुंची है।

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा t-800 किलोग्राम वैक्सीन विमान क्रमांक : AI 651 में लेकर रायपुर एयरपोर्ट पहुंची है. बताया जा रहा है कि आए वैक्सीन में केंद्र और राज्य दोनों के कोटे शामिल है। राज्य सरकार की 2 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है। बाकि केंद्र सरकार के कोटे का बताए जा रहे हैं। आए हुए वैक्सीन से प्रदेश के फ्रंट लाइन वर्कर और 18 से कम उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है।

आज पहुंची एयर इंडिया की विमान में 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन है बताया जा रहा है कि आए वैक्सीन में केंद्र और राज्य दोनों के कोटे शामिल है। राज्य सरकार की 2 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है। बाकि केंद्र सरकार के कोटे का बताए जा रहे हैं। आए हुए वैक्सीन से प्रदेश के फ्रंट लाइन वर्कर और 18 से कम उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है। बता दें​ कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के बाद एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कस का वैक्सीनेशन बंद हो गया था। वहीं अब वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद फिर से टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। कल से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा।