चेम्बर ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को प्रदेश में सभी प्रकार के व्यापार को आंशिक समय में व्यापार करने की अनुमति देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया
May 15, 2021
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि कलेक्टर महोदय द्वारा जारी नये आदेश में सारे व्यापार एवं व्यवसाय को सीमित समय तक व्यापार करने की अनुमति दे दी गयी है। जिसके लिये चेम्बर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करता है।
श्री अमर पारवानी ने कहा कि ई-कामर्स तथा अमेजान, फिलपकार्ट जो गैर आवश्यक सामान का व्यापार करती है उन्हे व्यापार की अनुमति दी गयी है, जबकि ई-कामर्स यथा अमेजान, फिलपकार्ट को कोरोना काल में पूर्ण प्रतिबंधित करने वाला छ.ग. पहला राज्य है। ऐसे में इन्हे व्यापार हेतु अनुमति प्रदान करना अनुचित होगा। प्रदेश में जब तक सामान्य रूप से व्यापार एवं व्ययसाय का संचालन शुरू नही हो जाता तब तक इन्हे पूर्णः प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
श्री पारवानी ने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि, लॉकडाउन को आगे बढ़ाते हुये जो नया आदेश प्रेषित हुआ है उसमें कुछ व्यापार या ट्रेडर्स जिन्हे व्यापार एवं व्ययसाय करने के लिये छूट या रियायत प्रदान नही किया गया है, उनके बारे में एक बार फिर से पूर्णः विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि वो भी इस कोरोना काल में अपनी सभी जिमेम्दारीयों और दायित्वों को पूरा कर रहे, जैसे कि दुकान का किराया, जीएसटी, बैक ब्याज, कर्मचारी का वेतन आदि। यदि उन्हे भी व्यापार में छूट मिलेगी तो कुछ तो राहत उनके लिये भी होगा।
श्री अमर पारवानी ने आगे कहा कि प्रत्येक व्यापारी एवं नागरिक स्वतः ही मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाये रखे, सेनेटाईज करने एवं निश्चित अंतराल में अपने हाथ धोने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लंबी लड़ाई बाकी है, तथा सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया की स्वयं दुकानदार, उनके स्टाफ तथा ग्राहक मास्क पहना हो। ग्राहक के पास मास्क ना होने पर व्यापारी स्वयं मास्क उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने ने कहा कि अभी हमें इस करोना महामारी के समय लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए यह सोचना चाहिए कि सामने वाला करोना ग्रस्ति है और हमें उससे शारीरिक दूरी बनाये रखनी है तब जाके हम सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन कर सकेंगे। चेम्बर लगातार करोना के प्रति जागरूकता के लिये होडिंग, बैनर, पोस्टर एवं सोशल मिडिया के द्वारा लगातार व्यापारियों एव नागरिकों में जागरूकता फैला रही है।