केरलापाल थाना क्षेत्र में रवापारा जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग व आईईडी विस्फोट करने वाले , 04 नक्सली आरोपी विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

केरलापाल थाना क्षेत्र में रवापारा जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग व आईईडी विस्फोट करने वाले , 04 नक्सली आरोपी विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

April 30, 2021 0 By Central News Service
आरोपी नक्सली


सुकमा 30 अप्रैल 2021/ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 28 अप्रैल 2021 के रात्रि कैम्प मिसमा से थाना प्रभारी केरलापाल निरी . शैलेन्द्र नाग के हमराह जिलाबल , डीआरजी एवं टूआईसी नवीन राणा व एसी भगवती चरण चंदन , एसी . योगेन्द्र यादव के हमराह 02 री वाहिनी सीआरपीएफ “ बी+नी ” कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु ग्राम बगड़ेगुड़ा , परिया , रावपारा , खुडूसपारा की ओर रवाना हुये थे , अभियान के दौरान दिनांक 29 अप्रैल 2021 के लगभग 11:00 बजे राबपारा के पास कैम्प लगाकर बैटे माओवादी पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख कैम्प छोड़कर भागने लगे , पुलिस पार्टी द्वारा भी नक्सलियों का पिछा किया गया , लेकिन नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए । बाद पुलिस पार्टी द्वारा माओवादी कैम्प को ध्वस्त किया गया तथा आस – पास क्षेत्र में सर्चिग करने पर दैनिक उपयोगी सामग्री , नक्सली टेंट , पालिथीन, 01 नग आईईडी लगमग 05 किग्रा . वजनी बरामद किया । जिसे सुरक्षा की दृष्टि से 02 री वाहिनी सीआरपीएफ की बीडीएस टीम के द्वारा मौके पर ही सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट किया गया । बाद नक्सलियों की आहट होने से पीछा करते हुये पुलिस पार्टी आगे बढ़ रही थी कि नक्सलियों द्वारा लगभग 2:00 बजे जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर अंधाधुंध फायरिंग किये जिसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया । पुलिस के बढ़ते दबाव को देख नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए । मुठभेड लगभग 15-20 मिनट तक चली । नक्सलियों के आईईडी विस्फोट से डीआरजी के दो जवान घायल हो गये , जिसकी मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया । बाद घटना स्थल की सचिंग करने पर 04 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छुपने की कोशिश कर रहे थे । जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम 01 वंजामी जोगा पिता स्व . रामा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया साकिन कन्नापारा बगड़ेगुड़ा , 02 मड़कम नंदा पिता स्व . जोगा उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन कन्नापारा बगड़ेगुड़ा , 03. सड़कम रिंकू पिता भीमा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन कन्नापारा बगड़ेगुड़ा , 04 पदाम संतोष पिता स्व . देवा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी रवापारा सिरसेट्टी का होना तथा नक्सली सगठन मे मिलिाशया के पद व किसी भी मुठभेड़ में घायल व मृत पुलिस जवानों के हथियार लूटने व नक्सलियों के घायल होने पर सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का काम करना बताया गया । नक्सली कमांडर माड़वी मोहन ( केरलापाल एसीएम ) के कहने पर अपने – अपने थैले में विस्फोटक सामग्री , डेटोनेटर , कोर्टेक्स वायर , बैटरी , बिजली वायर , टिफिन डब्बा आदि को झाड़ियों में छुपाना बताया । पकड़े गये संदिग्धों से मेमोरण्डम के आधार पर वंजामी जोगा के कब्जे से 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , कोर्डेक्स वायर गांठ लगा हुआ 01 मीटर , मडकम नंदा के कब्जे से 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , कोर्डेक्स वायर गांठ लगा हुआ लगभग 02 मीटर , 12 नग पेंसिल बैटरी , मकम रिक के कब्जे से 10 मीटर बिजली वायर व नक्सली पामप्लेट , पदाम संतोष के कब्जे से 02 नग टिफिन डब्बा , 04 नग जिलेटिन राड बरामद किया । विस्फोटक पदार्थ रखने पर आवश्यक दस्तावेज मांगा गया दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने से उक्त नक्सली आरोपियों व बरामद सामान को थाना केरलापाल लाया गया । उक्त व फरार अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध थाना केरलापात में अप.क. 07/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 307 , 120 ( बो ) भादवि . 25 , 27 आर्स एक्ट , 3 , 4 , 5 वि.प. अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कृत्य अपराध सदर पाये जाने से नक्सली आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 30 अप्रैल 2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया ।