राजधानी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करते ,MMI का एक कर्मचारी सायबर टीम के हत्थे चढ़ा

राजधानी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करते ,MMI का एक कर्मचारी सायबर टीम के हत्थे चढ़ा

April 30, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 30 अप्रैल 2021- प्रदेश में कोरोना के भयावाह स्थिति में मरीजों को दवाई एवं आक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में दवाई की कालाबाजारी का बात सामने आ रही है। आज रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते सायबर पुलिस ने एमएमआई अस्पताल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो इंजेक्शन सहित 20 हजार नगदी जब्त की है।

जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि एक युवक राजेन्द्र नगर इलाके में कोरोना संक्रमित के परिजनों से मोटी रकम लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने देर शाम आरोपी को एमएमआई हास्पिटल के आगे प्रोग्रेसिव पॉइंट के पास गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से दो नग रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किया गया है।

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चन्द्रकुमार जांगडे, एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ होना बताया है। साथ ही आरोपी ने एक इंजेक्शन को 18 से 20 हजार में बेचने की बात भी कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ कर रही है।