श्री श्याम सत्संग महिला मंडल द्वारा होली मिलन में 400 सदस्य सहित श्याम बहने शामिल हुए

श्री श्याम सत्संग महिला मंडल द्वारा होली मिलन में 400 सदस्य सहित श्याम बहने शामिल हुए

March 17, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/15 मार्च आज श्री श्याम सत्संग महिला मंडल द्वारा वि आई पी रोड स्थित एक फॉर्म हाउस में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिला मंडल के 400 सदस्य शामिल हुए ।
प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया सभी श्याम प्रेमी बहने ,सभी एक जैसे परिधान में होली की धमाल में शामिल हुए व्हाइट कलर की कुर्ती रेड कलर के दुपट्टे में शामिल हुए।
ढोल नगाड़ों चंग मजीरा की ताल में सभी सदस्य थिरके। एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गई।चार गेम खेले गए जिसमें एक गेम में टोपी एक दूसरे के सर के ऊपर रखनी थी जिसके सर के ऊपर टोपी उसके आजू बाजू वाला आउट होता था इस गेम में प्रथम विजेता निधि सरावगी रही ।दूसरे गेम में एक दूसरे को टैग लगाना था जिसके में राधा कृष्ण का टैग लगा मिलेगा वो प्रथम विजेता रहेगा इसमें प्रथम में राजकुमारी अग्रवाल प्रथम रही ।तीसरे गेम में नाश्ते के प्लेट को उल्टी करके सर के ऊपर रखकर डांस करना था ।तंबोला के साथ साथ सभी ने नाश्ता पानी स्टार्टर,कुल्फी,ठंडाई का लुफ्त उठाया।कार्यक्रम में श्याम सत्संग महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता सरावगी ,सचिव राजश्री अग्रवाल , कोषाध्यक्ष बॉबी जैन ,प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल उपाध्यक्ष रेखा बजाज,श्रद्धा बजाज,संजू अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल,स्वेता अग्रवाल उपस्थित रही।