चेंबर चुनाव 2025: जय व्यापार पैनल ने घोषित किए अपने प्रत्याशी

चेंबर चुनाव 2025: जय व्यापार पैनल ने घोषित किए अपने प्रत्याशी

March 16, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2025 के लिए जय व्यापार पैनल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

प्रदेश अध्यक्ष – श्री सतीश थौरानी
प्रदेश महामंत्री – श्री अजय भसीन
प्रदेश कोषाध्यक्ष – श्री निकेश बरडिया

जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा, “हमारा पैनल व्यापारियों की एकजुटता और उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है। यह टीम व्यापारिक हितों की रक्षा और नई संभावनाओं के द्वार खोलने का कार्य करेगी।”
आगामी चुनाव में जय व्यापार पैनल व्यापारिक हितों के लिए एवं सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएगी।